सुल्तानपुर :सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ बसंत पंचमी का कार्यक्रम
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर सुल्तानपुर के प्रांगण में सरस्वती के प्राकटय दिवस बसंत पंचमी का कार्यक्रम हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर सुल्तानपुर के प्रांगण में सरस्वती के प्राकटय दिवस बसंत पंचमी का कार्यक्रम हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ, जिसमें सौम्या वर्मा श्रेया राय शांभवी सिंह आदि बहनों ने बसंत उत्सव का मनमोहक गीत प्रस्तुत किया सरस्वती की झांकी के रूप में बहन हर्षिता मिश्रा ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कादीपुर के पूर्व विधायक माननीय रामचंद्र चौधरी ने सब को सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान रविंद्र मोहन मिश्र ने कहा कि सृष्टि की रचना काल में सरस्वती ने जब वीणा बजाया तो सभी जीवात्मा को वाणी मिल गई। अपने उद्बोधन में प्रधानाचार्य ने महाराजा सुहेलदेव जयंती के अवसर पर कहा की भारत वर्ष के इतिहास में मध्यकालीन 11वीं सदी में विदेशी आक्रांताओ से भारतीय संस्कृति एवं विरासत की रक्षा की थी आज उनकी जयंती पर उनको याद किया गया।
ये भी पढ़ें- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के इस विधायक को छह साल के लिए किया निष्कासित, ये वजह आई सामने…
बताते चलें कि पूजन कार्यक्रम को नीरज कुमार पांडे श्री अमित त्रिपाठी सभा उमा दत्त दुबे ने विधि विधान से संपन्न कराया संगीताचार्य दीनबंधु सिंह के निर्देशन में आईल बसंती बहार गीत पर नृत्य करके बहनों ने बसंत की वास्तविकत झांकी प्रस्तुत की विद्यालय के प्रबंधक श्री दिनेश कुमार सिंह ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि साहित्य संगीत कला से मानवीयता के गुण विकसित होते हैं यह बसंत नई चेतना व उत्साह भरने हेतु आता है इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति व माताएं उपस्थित रहे माननीय कोषाध्यक्ष श्री रमाकांत बरनवाल जी हरि गोविंद शुक्ला शांति भूषण पांडे ब्रह्म देव शुक्ला अशोक मिश्रा आदि मौजूद रहे़।
Report-Santosh Pandey
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :