उन्नाव : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ तहसील सफीपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा माह के प्रथम एवं तीसरे मंगलवार को सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया जाता है।
जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा माह के प्रथम एवं तीसरे मंगलवार को सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया जाता है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: कचहरी परिसर में नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर बिल्डिंग में लगी आग, आग बुझाने में जुटी दमकल की कई गाड़ियां
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के द्वारा सफीपुर तहसील में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिन विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई है उनमें से कुछ शिकायतों को जिला स्तरीय अधिकारी स्वंय स्थल पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करें। भूमि सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी सफीपुर को निर्देश दिये है कि लेखपालों की बैठक आयोजित करें तथा भूमि सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा अवश्य कर ली जायें। पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम गठित करके तत्काल समस्याओं का हल किया जायें। सभी अधिकारी एक दूसरे विभाग से तालमेल बनाकर जनकल्याण कारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों में लाभ देने का कार्य करें। ताकि जनता को समय से न्याय एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने कहा कि पंचायत निर्वाचन को दृष्टिगत रखतें हुये शासकिय योजनाओं का लक्ष्य एवं बजट कों वार्षिक लक्ष्य फरवरी तक अवश्य पूरा करा लिया जाये। आंवटित बजट किसी भी स्थित में लैप्स न होने पाये।
Report- Sumit yadav
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :