अलीगढ़ : सपा ने बीजेपी को याद दिलाईं पुरानी तस्वीरें, गैस सिलेंडर रैली निकालकर जताया महंगाई का विरोध

खाने पीने और हर रोज ज्यादा काम मे आने वाले साधनों पर बढ़ती महंगाई को लेकर आम जनता त्रस्त नजर आरही है यही कारण है।

खाने पीने और हर रोज ज्यादा काम मे आने वाले साधनों पर बढ़ती महंगाई को लेकर आम जनता त्रस्त नजर आरही है यही कारण है। सपा के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। सपा के द्वारा घरों में प्रयोग होने वाले रसोई गैस के दाम आसमान छूने पर बीजेपी को उसकी वो पुरानी तश्वीरें याद दिलाई जो सपा सरकार में बीजेपी के द्वारा सपा को दिखाई गई थी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: कचहरी परिसर में नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर बिल्डिंग में लगी आग, आग बुझाने में जुटी दमकल की कई गाड़ियां

पूरा मामला जिला अलीगढ़ का है जहां समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गिरीश यादव के नेतृत्व में सपाइयों के द्वारा शहर में गैस सिलेंडर लेकर रसोई गैस पर बढ़ाये गए दामों का विरोध किया सपाइयों के द्वारा जमकर नारेबाजी की महंगाई को मुद्दा बनाने वाली सपा के द्वारा अलीगढ़ ने हर रोज विरोध प्रदर्शन किये जारहे है। सपा जिलाध्यक्ष गिरीश यादव के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया,हर रोज महंगाई आसमान छू रही है,लेकिन उसपर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है। रसोई गैस के दाम आसमान है,जब केंद्र में और यूपी में बीजेपी सरकार नहीं थी तब बीजेपी पदाधिकारियों के द्वारा गैस सिलेंडर को लेकर विरोध किया गया था,क्या आज वह उस बीजेपी को सिलेंडर पर बढ़ रहे दामों की की फिक्र नही है।

सपा जिलाध्यक्ष गिरीश यादव के द्वारा बताया गया आज मौजूदा सरकार के द्वारा देश को बेचने का काम किया है, लालकिला बेच दिया गया,रेलवे स्टेशन बेच दिए गए पेट्रोलियम बेचडीए गए,सरकार के द्वारा एक महीने में घरेलू गैस पर 150 रुपये बदाड़िये गए, आज सपा के द्वारा जब विरोध प्रदर्शन किया जारहा था तब पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया।

 

Related Articles

Back to top button