फिरोजाबाद : बसंत पंचमी के अवसर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा तिलक विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है।
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा तिलक विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। इस सामूहिक विवाह में कुल 284 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है इसमें 70 मुस्लिम जोड़े भी शामिल हैं।इस सामूहिक विवाह में कई अधिकारियों के अलावा सदर विधायक मनीष असीजा मेयर नूतन राठौर आदि लोग शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: कचहरी परिसर में नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर बिल्डिंग में लगी आग, आग बुझाने में जुटी दमकल की कई गाड़ियां
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा अनुसार प्रदेश में दहेज प्रथा जैसी कुर्तियों को जड़ से मिटाने के उद्देश्य प्रदेश भर में सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाता रहा है इसी क्रम में आज फिरोजाबाद के तिलक इंटर कॉलेज के प्रांगण में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के कुशल निर्देशन में 284 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस सामूहिक विवाह में 70 मुस्लिम जोड़ों ने भी भाग लिया है आपको बता दे अब पहले इस सामूहिक विवाह के लिए सरकार द्वारा 20,000 की सहायता राशि कन्या को दी जाती थी लेकिन योगी आदित्यनाथ ने वह राशि बढ़ाकर ₹51000 कर दी है बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आज 284 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं इस सामूहिक विवाह में समाज कल्याण विभाग जिला पंचायत विभाग व अन्य विभागों ने भी बढ़-चढ़कर योगदान देते हुए सामूहिक विवाह में भाग लिया इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्र सिंह के अलावा सदर विधायक मनीष असीजा शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा फिरोजाबाद की मेयर नूतन राठौर ने भी भाग लिया यह सामूहिक विवाह बड़े ही धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ कराया जा रहा है उत्सव सभी नगर प्रेमियों ने प्रतिनिधि वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए सामूहिक विवाह प्रांगण में मौजूद है।
रिपोर्ट-बृजेश सिंह राठौर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :