टूलकिट मामला: दिशा और ग्रेटा के व्हाट्सऐप चैट में बड़ा खुलासा, एक और शख्स की एंट्री

किसान आंदोलन के समर्थन में बनाए गए टूलकिट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में पहुंची दिशा रवि और ग्रेटा थनबर्ग के बीच हुई व्हाट्सऐप चैट सामने आ गई है. व्हाट्सऐप के जरिए दिशा और ग्रेटा के बीच करीब 20 मिनट तक बात हुई. दिल्ली पुलिस ने दिशा को गिरफ्तार करने के बाद निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है.

किसान आंदोलन के समर्थन में बनाए गए टूलकिट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में पहुंची दिशा रवि और ग्रेटा थनबर्ग के बीच हुई व्हाट्सऐप चैट सामने आ गई है. व्हाट्सऐप के जरिए दिशा और ग्रेटा (greta) के बीच करीब 20 मिनट तक बात हुई. दिल्ली पुलिस ने दिशा को गिरफ्तार करने के बाद निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है.

दिशा और ग्रेटा के बीच हुई बातचीत का चैट सामने आने से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. एबीपी पर छपी खबर के मुताबिक, ग्रेटा और दिशा की व्हाट्सऐप चैट में ये ये बातें हुई थीं.-

ग्रेटा (greta) थनबर्ग और दिशा रवि के बीच टूलकिट अपलोड होने के बाद क्या बात हुई
ग्रेटा- बड़ा अच्छा होता अगर ये अभी तैयार होता, इसके चक्कर में मुझे कई धमकियां मिलती. इसने तो हंगामा खड़ा कर दिया

दिशा- SHIT, SHIT अभी भेज रही हूं. क्या तुम टूल किट को बिल्कुल ट्वीट नहीं कर सकती हो क्या अभी हम कुछ भी नहीं बोल सकते ? मैं वकीलों से बात करती हूं. I am sorry, इस पर हमारा नाम है और हमलोगों के खिलाफ UAPA के तहत कार्रवाई हो सकती है. क्या तुम ठीक हो ?

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, बस के नहर में गिरने से अब तक 38 लोगों की मौत, गृह मंत्री अमित शाह ने…

ग्रेटा – मुझे कुछ लिखना है
दिशा – क्या तुम मुझे 5 मिनट दे सकती हो, मैं वकीलों से बात कर रही हूं
ग्रेटा – कई बार इस तरह की नफरत वाली आंधी आती है और ये वाकई जबरदस्त होती हैं
दिशा – पक्का, मुझे माफ करना, हम सब डर गए क्योंकि यहां हालात खराब होने लगे हैं. लेकिन हम ये सुनिश्चित करेंगे कि तुम पर आंच न आए.
हमें सभी सोशल मीडिया हैंडल को डिएक्टिवेट करना होगा.

वहीं अब इस केस में एक और नए किरदार की एंट्री हो गई है. दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि, टूलकिट मामला का मास्टरमाइंड पीटर फैड्रिक है. पीटर फैड्रिक 2006 से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है. जिस टूलकिट को लेकर विवाद चल रहा है उसका नाम ग्लोबल फार्मर्स स्ट्राइक और ग्लोबल डे ऑफ एक्शन 26 जनवरी रखा गया था.

Related Articles

Back to top button