बहराइच में लगेगी महाराजा सुहेलदेव की 40 फीट ऊंची प्रतिमा, पीएम मोदी ने किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बसंत पंचमी के मौके पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा का शिलान्यास किया. महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा बहराइच में लगाई जाएगी. प्रतिमा की ऊंचाई 40 मीटर होगी. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित किया. इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बसंत पंचमी के मौके पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा का शिलान्यास किया. महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा बहराइच में लगाई जाएगी. प्रतिमा की ऊंचाई 40 मीटर होगी. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित किया. इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में कहा, आज मुझे बहराइच में महाराजा सुहेलदेव जी के भव्य समारक के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है. ये आधुनिक और भव्य स्मारक, ऐतिहासिक चित्तौरा झील का विकास, बहराइच पर महाराजा सुहेलदेव के आशीर्वाद को बढ़ाएगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इस दौरान यूपी में हुए विकास कार्यों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, यूपी में आज जैसे विकास कार्य हो रहे हैं उससे देश और विदेश के निवेशक यूपी की तरफ दौड़ रहे हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा, महाराज सुहेलदेव की कांस्य प्रतिमा स्थापित होने के साथ ही उनके नाम से संग्रहालय बनाया जाएगा. जिसमें उनसे जुड़ी धरोहर और ऐतिहासिक जानकारियां होंगी.
यह भी पढे़ं- IND Vs ENG LIVE Update: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच पर किया कब्जा, इतने रनों से दर्ज की शानदार जीत…
पीएम मोदी (PM Modi) ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की. पीएम ने कहा, कोरोना काल में जिस तरह से यूपी में काम हुआ वो बहुत शानदार रहा. अगर यूपी में कोरोना से हालात बिगड़ते तो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किस तरह की बातें की जातीं. लेकिन सीएम योगी की पूरी टीम ने बहुत ही अच्छे ढंग से स्थिति को संभाला.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :