आज से फास्टैग जरूरी, अगर नहीं खरीदा तो हो जाएं सावधान, भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

देशभर में आज रात से फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है. जिन लोगों ने फास्टैग नहीं खरीदा है उन्हें दोगुना टोल देना पड़ सकता है. फास्टैग लगे वाहनों को अब टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी. कुछ टोल प्लाजा कर्मचारियों की मानें तो उनका कहना है कि, रात से ही जिन गाड़ियों पर फास्टैग का स्टीकर नहीं लगा है उनसे दोगुना टोल वसूला जा रहा है.

देशभर में आज रात से फास्टैग (Fastag) को अनिवार्य कर दिया गया है. जिन लोगों ने फास्टैग नहीं खरीदा है उन्हें दोगुना टोल देना पड़ सकता है. फास्टैग लगे वाहनों को अब टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी. कुछ टोल प्लाजा कर्मचारियों की मानें तो उनका कहना है कि, रात से ही जिन गाड़ियों पर फास्टैग का स्टीकर नहीं लगा है उनसे दोगुना टोल वसूला जा रहा है.

फास्टैग (Fastag) से दोपहिया वाहनों को छूट दी गई है. लेकिन अगर आपकी गाड़ी पर सफेद नंबर प्लेट लगा है या फिर आप कमर्शियल वाहन चलाते है तो भी फास्टैग लेनिा अनिवार्य है. अगर बिना फास्टैग के एक्सप्रेस-वे से जा रहे हैं तो आपको दोगुना भुगतान करना पड़ेगा.

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देशभर में 40 हजार से ज्यादा सेंटर बनाएं हैं जहां से आप फास्टैग (Fastag) खरीद सकते हैं. इसके अलावा फास्टैग के लिए ऑनलाइन भी खरीदारी कर सकते हैं. इसके लिए फ्लिपकार्ट, पेटीएम और अन्य डिजिटल वॉलेट कंपनियां भी फास्टैग की बिक्री कर रही हैं जिसे आप घर बैठे मंगा सकते हैं.

फास्टैग (Fastag) को आप अपनी विंडस्क्रीन पर लगा सकते हैं. फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. वहीं अगर आपका फास्टैग आपके बैंक खाते से लिंक है तो टोल पर पहुंचते ही आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे.

फास्टैग खरीदने के लिए आपको 100 रुपये चुकाने होंगे. इसके साथ ही 200 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर जमा करने होंगे. फास्टैग बनवाने के लिए आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करना पड़ेगा. इसके साथ ही अगर आप इसे अपने अकाउंट से लिंक करवाते हैं तो केवाईसी के लिए पैन कॉर्ड और आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी.

ये भी पढ़ें – एटा: जमीनी विवाद में भेजा गया था जेल, बाहर आने पर हत्या के मकसद से कर डाला मासूम का अपहरण

फास्टैग (Fastag) एक स्टीकर होता है जिसे आपको अपनी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाना होगा. जब आपकी गाड़ी किसी टोल से गुजरेगी तो उस दौरान रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्वनोलॉजी के जरिए स्कैन करके फास्टैग से जुड़े खाते से पैसे कट जाएंगे. जिससे आपको टोल पर रुकने की जरूरत नहीं होगी. लेकिन इस दौरान आपको ध्यान रखना होगा कि, आपकी गाड़ी की स्पीड ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button