आजमगढ़: BJP सांसद नीरज शेखर सिंह ने ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को दिया धन्यवाद, कहा…

आजमगढ़ (Azamgarh) में बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर सिंह (Rajya Sabha MP Neeraj Shekhar Singh) ने ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री (Prime Minister) को और वित्त मंत्री (Finance Minister) को धन्यवाद देते हुए कहा कि...

आजमगढ़ (Azamgarh) में बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर सिंह (Rajya Sabha MP Neeraj Shekhar Singh) ने ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री (Prime Minister) को और वित्त मंत्री (Finance Minister) को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बजट देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए होगा और आम लोगों के हित में है।

वहीं, निजीकरण व पीपीपी मॉडल को लेकर उठ रहे सवाल पर उन्होंने (Neeraj Shekhar Singh) कहा कि जो सरकारी विभाग व कंपनी बोझ बन गई है और जिस को चलाने के लिए आम जनता के भारी भरकम टैक्स का उपयोग करना पड़ रहा, अगर उसको सही संचालन के लिए निजी हाथों में दिया जाए तो इसमें कोई बुराई नहीं है। सरकार ने विनिवेश के माध्यम से 1 लाख 75 हजार करोड़ का लक्ष्य रखा है जो देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में काम आएगा।

ये भी पढ़ें- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के इस विधायक को छह साल के लिए किया निष्कासित, ये वजह आई सामने…

राज्यसभा सांसद नीरज शेखर सिंह (Neeraj Shekhar Singh) ने बताया कि पिछले वर्ष जिस प्रकार से वैश्विक बीमारी कोरोना के चलते सभी तंत्रों पर बुरा असर पड़ा था। इसके बाद भी पिछले वर्ष से बड़ा बजट रखना सरकार की काबिलियत है। उन्होंने यह भी दावा किया कि किसान और मिडिल क्लास सरकार के प्राथमिकता में है और यह सर्विस सेक्टर की मजबूत नींव है, इसलिए इन पर सरकार पूरा ध्यान दे रही है।

ये भी पढ़ें- अद्भुत: अगर आप भी पाना चाहते हैं मनवांछित फल तो मंदिर में प्रवेश से पहले जरूर करें ये काम…

उन्होंने (Neeraj Shekhar Singh) कृषि कानून बिल को भी किसानों के हित में बताया और कहा कि इससे कोई नुकसान नहीं हो रहा है, जबकि फायदा ही हो रहा है। उन्होंने पेट्रोलियम और एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी पर भी सरकार का बचाव किया और कहा कि जो भी टैक्स लिए जाते हैं। वह आम हित के उपयोग में खर्च भी होते हैं। रेल बजट पर भी उन्होंने कहा कि हर साल नई ट्रेन शुरू करना ही लक्ष्य नहीं होना चाहिए, बल्कि जो पुराने अधूरे कार्य हैं उनको ठोस तरीके से पूरा किया जा सके इस पर सरकार ध्यान दे रही है।

Related Articles

Back to top button