बलरामपुर: DM के चौखट पर अन्नदाता अपने 500 बिगहा ज़मीन, फसल का मांग रहे मुआवजा
अन्नदाता किसान का लगभग 500 बिगहा जमीन छींन लिया गया नही मिला जमीन फसल का मुआवजा,उतर प्रदेश प्रोजेक्ट कारोपोरेशन का चल रहा दर्जनों जेसीबी, सैकड़ों टैक्टर,नदी में कर रहे तब्दील न्याय के लिए डीएम के ऑफिस में दर्जनों किसान पहुंचकर डीएम साहिबा से मांग रहे न्याय की भीख डीएम साहिबा मेरी जमीन के टुकड़े मेरी फसल का दिला दीजिए मुआवजा
डीएम साहिबा की चौखट पर बलरामपुर के अन्नदाता पहुंचकर डीएम साहिबा से मांग रहे अपनी फसल जमीन का मुआवजा बलरामपुर के अन्नदाता बीजेपी विधायक की चौखट पर गए लेकिन न्याय नहीं मिला।
विधायक पलटू राम किसान के मुद्दे पर बीजेपी विधायक शहर छोड़ कर अपने शहर गोंडा जा पहुंचे किसानों के आस बने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जगराम पासवान ने डीएम साहिबा के दफ्तर मैं पहुंचकर किसानों के हक अधिकार की बात की डीएम साहिबा
डीएम साहिबा जब मीडिया ने सवाल किया तो….
इतनी अनजान है कि जिले की कलेक्टर होने के बावजूद 500 बीघा गरीब किसान अन्नदाता का छीन लिया गया बाढ़ अधिकारियों के द्वारा लेकिन इनको कानों कान तक पता नहीं चला यह जानकर अनजान बन रही है डीएम साहिबा जब मीडिया ने सवाल किया तो डीएम साहिबा का वही पुराना रटा रटाया ज़बाब दी जाच करके कारवाई करते हैं।
मामला बलरामपुर के थाना गौरा ग्राम सभा नौबस्ता,रजवापुर,मुड़िया दर्जनों गांव का है जहां राप्ती नदी बह रही है लेकिन राप्ती नदी की शीधा करने के लिए बाढ़ खंड अधिकारी मुआयना किए चुपके से और लाल पताका का डडी लगाकर गेहूं के फसलों मे बिना ग्रामीणों को सुचना दिए।
ये भी पढ़ें – रिक्शा चालक की बेटी ने मिस इंडिया प्रतियोगिता मे रनर-अप का गौरव हासिल किया
उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारोपोरेशन की दर्जनों जेसीबी और सैकड़ों टैक्टर लाकर खनन कराने लगे दर्जनों किसानों के लगभग 500 बिगहा में लगे लहुलूहाती गेहूं,लाही, मसूरी, गन्ना के फसल को नस्ता नबूत कर दिए नदी में दबदील कर रहे
ग्रामीणों के बिरोध करने पर 3 से 4 दिन रुक गया था लेकिन बाढ़ खंड अधिकारियों ने लखनऊ गए और वहां से आने के बाद फिर से खनाई शुरू कर दिए किसानों का दर्द है साहब हम सब गौरा बैंक से कर्ज लेकर गेहूं की फसल बहुत उम्मीद से बुवाई किए थे अब न फसल बचा न जमीन हम कर्ज कहा से देंगे।
महिला किसान बताती है
हम सब भुमहीन हो गए एक बिस्स जमीन नहीं बच रहा हम सब कहा जाए साहब ऐ दर्द है आज के अन्य दाता किसानों को जो जमीन को चीर कर फसल उगा कर हम सब का पैंट भरता है महिला किसान बताती है की साहब हम सब क्या खाएंगे क्या करेंगे हम सब रोकने का प्रयास किए तो हम सबको मारने की कोशिश किए हम सब का बात सुनने वाला कोई नहीं है दर्जनों ग्रामीण किसान महिला पुरुष खनन का बिरोध किए
रिपोर्ट -मिथलेश कुमार
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :