सुप्रीम कोर्ट ने फेसबुक और WhastApp को लगाई फटकार, कहा- लोगों की निजता आपकी कंपनी से ज्यादा कीमती
सुप्रीम कोर्ट ने व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा आप भले ही 2 या तीन ट्रिलियन की कंपनी होंगे, लेकिन लोगों की निजता इससे ज्यादा कीमती है और जो लोग निजता को इससे ज्यादा कीमत का मान रहे हैं उन्हें ये अधिकार भी है.
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा आप भले ही 2 या तीन ट्रिलियन की कंपनी होंगे, लेकिन लोगों की निजता इससे ज्यादा कीमती है और जो लोग निजता को इससे ज्यादा कीमत का मान रहे हैं उन्हें ये अधिकार भी है. सुप्रीम कोर्ट ने प्राइवेसी को लेकर यूरोप और भारत में अलग-अलग पैमानों को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है. कोर्ट ने फेसबुक और व्हाट्सऐप को लिखित में देने को कहा है कि, लोगों के मैसेज नहीं पढ़ें जाते हैं.
सुप्रिम कोर्ट (Supreme Court) ने याचिका की सुनवाई करते हुए कहा, व्हाट्सऐप और फेसबुक भले ही 2 या तीन ट्रिलियन की कंपनी होगी. लेकिन लोग अपनी निजता की कीमत इससे कहीं ज्यादा मानते हैं और उन्हें ये मानने का अधिकार है. दायर की गई याचिका में कहा गया है कि, यूरोप और भारत में निजता के लिए अलग-2 पैमाने अपनाए जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा, भारत में डेटा प्रोटेक्शन कानून बनने वाला है, ऐसे में बिना उसका इंतजार किए नई पॉलिसी लाई गई है.
आपको बता दें कि, यह मामला व्हाट्सऐप की उस प्राइवेसी पॉलिसी से जुड़ा है जो 2016 में लाई गई थी. जिसको लेकर मामला कोर्ट (Supreme Court) तक पहुंच गया था. वहीं कोर्ट (Supreme Court) ने सरकार से पूछा है कि, नागरिकों के निजी डेटा को सुरक्षित रखने और गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए क्या कोई कानून बनाए जाएंगे.
यह भी पढे़ं- दिल्ली पुलिस ने टूलकिट मामले में दो अन्य के खिलाफ जारी किया गैर-जमानती वारंट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :