दिल्ली पुलिस ने टूलकिट मामले में दो अन्य के खिलाफ जारी किया गैर-जमानती वारंट

किसान आंदोलन के समर्थन में बनाए गए टूलकिट का मामला बढ़ता जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद दो अन्य लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. दिल्ली पुलिस ने निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर-जमानती वारंट किया है.

किसान आंदोलन के समर्थन में बनाए गए टूलकिट का मामला बढ़ता जा रहा है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बेंगलुरु से दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद दो अन्य लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर-जमानती वारंट किया है.

दिल्ली पुलिस की तरफ से गैर- जमानती वारंट जारी करने के मामले को लेकर निकिता जैकब के वकील ने राहत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वकील ने निकिता की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए कोर्ट से अंतरिम जमानत देने की अपील की है. इसके साथ ही मामले की मंगलवार को तत्काल सुनवाई के लिए भी गुहार लगाई है.

वहीं अब इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर महासचिव प्रियंका गांधी तक सरकार पर हमलावर हो गई हैं. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि, डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से.

दूसरी तरफ बीजेपी ने दिशा रवि की गिरफ्तारी को सही ठहराया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और हरियाणा सरकार के गृह मंत्री अनिल विज ने भी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की इस कार्रवाई को जायज कहा है. अनिल विज ने ट्वीट करके कहा है- देश विरोध का बीज जिसके भी दिमागमें हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए, चाहे वो दिशा रवि हो या फिर कोई और.

यह भी पढ़ें- पूरे देश में आज से फास्टैगअनिवार्य, जानें कहां से बनवाएं और कैसे बैंक खाते से करें लिंक ?

आपको बता दें कि, रवि दिशा को टूलकिट मामले में गिरफ्तार किया गया है. दिशा रवि पर आरोप है कि, उसने टूलकिट को एडिट करके उसमें कुछ चीजें जोड़कर उसे आगे फॉरवर्ड किया. दिशा रवि को पांच दिन की पुलिस (Delhi Police) हिरासत में रखा गया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि, इस मामले में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं इसलिए पूछताछ करना जरूरी है.

Related Articles

Back to top button