‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ की शुरूआत कर CM योगी ने प्रतियोगी छात्रों को दिया बड़ा तोहफा, अब फ्री में मिलेगी कोचिंग
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। सोमवार को सीएम योगी ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ की शुरूआत की। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सीएम ने अभ्युदय कोचिंग का वर्चुअल शुभारंभ किया।
‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ की शुरूआत करने के बाद सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने पंजीयन कराने वाले अभ्यर्थियों से बात भी की। इस योजना की औपचारिक शुभारंभ के बाद मंगलवार से सभी मंडलों से फिजिकल और वर्चुअल क्लासेस शुरू हो जाएंगी। छात्रों को सिविल सर्विस, आईआईटी जेईई, नीट सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की इस योजना के तहत निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
ये भी पढ़ें – लखनऊ से बड़ी खबर: अजीत हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरधारी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
इस मौके पर सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि जीवन ने सर्वांगीर्ण विकास का माध्यम ही अभ्युदय है, इसलिए यह कोचिंग मात्र नहीं है, बल्कि यह उत्तर प्रदेश के युवाओं के सर्वांगीर्ण विकास का पथ-प्रदर्शक बनेगा… इसी भरोसे के साथ इस योजना की शुरूआत की गई है।
सीएम ने यह बताया कि मंगलवार से इसकी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि जो छात्रों के मन में है, वह परिणाम यह योजना जरूर देगी।
प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं के स्वप्नों को मिलेगी अब सही दिशा और रफ्तार… 'अभ्युदय' योजना का शुभारंभ एवं योजना में पंजीकृत अभ्यर्थियों से संवाद… https://t.co/MqmX0zOrwl
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 15, 2021
ये भी पढ़ें – रिक्शा चालक की बेटी ने मिस इंडिया प्रतियोगिता मे रनर-अप का गौरव हासिल किया
इसके अलावा मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने कृषि कानूनों को लेकर भी अपनी बात रखी। उनहोंने कहा कि खेती को लाभकारी बनाने के लिए कृषि कानून लाए गए, जो लोग नहीं चाहते कि किसानों का हित हो, उन लोगों द्वारा भ्रम पैदा करने का प्रयास किया गया। इस भ्रम के परिणाम स्वरूप कुछ जगह भले ही आंदोलन हो रहा है, लेकिन सामान्यत: देश के किसानों ने कृषि कानूनों को सकारात्मक भाव से लिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :