कौशांबी: ख्वाजा कड़क शाह की दुआ से औरंगजेब को दिल्ली में मिली थी गद्दी, आज से उर्स शुरू
इस उर्स को लेकर के तैयारियां जोरों पर शुरू है प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए उस होगा।
यूपी के कौशांबी जिले में सिराथू तहसील के कड़ा में लगने वाला सलाना उर्स आज से शुरू हो गया है। ख्वाजा कड़क शाह अबदाल का 726 वा सालाना उर्स का आज से आगाज हो गया है यह उर्स 16 फरवरी तक चलेगा।
इस उर्स को लेकर के तैयारियां जोरों पर शुरू है प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए उस होगा।
ये भी पढ़ें- लखनऊ से बड़ी खबर: अजीत हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरधारी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
इस बार मजार के आसपास जो भीड़ लगती थी उसको रोका जाएगा। और अंदर मजार के जाने वाले लोगों का पहले सैनिटाइज कराया जाएगा उसके बाद ही अब मजार के अंदर प्रवेश कर सकेगा ख्वाजा कड़क साह अब दाल के हैरतअंगेज रहस्य से मशहूर है।
ख्वाजा खड़क शाह अबदाल की मजार उर्स लगने पर मजार पर अकीदत मंद दूर-दूर से आते हैं। सज्जादा नशी वली अशराफ का कहना है कि इस बार उर्स में भीड़ कम रहेगी और कोविड नियमों का पूरी तरह का से पालन कराया जाएगा।
मजार के अंदर बिना मास्क के आए जायरीन अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा । प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कराए गए हैं और प्रशासन की देखरेख में उर्स होगा।
रिपोर्ट- सैफ रिजवी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :