अमेठी: पैसे के लिए दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, परिवार में मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) जिले में चिटफंड कंपनी में पैसे के लेन देन को लेकर उपजे विवाद में एक दोस्त ने दोस्त का कत्ल कर डाला। पुलिस ने...
उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) जिले में चिटफंड कंपनी में पैसे के लेन देन को लेकर उपजे विवाद में एक दोस्त ने दोस्त का कत्ल कर डाला। पुलिस (police) ने आरोपी और उसके जीजा को गिरफ्तार कर शव को बरामद कर लिया है।
दरअसल, पूरा मामला अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के कस्बे का है। मृतक डॉक्टर जयकरन प्रजापति (40) पुत्र गंगाराम तीन दिन पूर्व लापता हो गए थे, जो निजी क्लीनिक चलाते थे। शनिवार को पुलिस ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मरौचा के जंगल से डॉक्टर की बाइक आदि सामान बरामद कर लिया था। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस (police) हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। मृतक डॉक्टर के पिता गंगा राम ने बताया कि रात तीन बजे पुलिस ने खबर दिया की थाने पर आओ 5-6 आदमी। हम जब थाने पहुंचे तो पुलिस हमें वहां से जगदीशपुर के जंगल में ले गई। आरोपियों ने जहां-जहां सरिया से हमला किया था पुलिस ने उस स्थान को चिंहित किया। फिर जहां लाश को जलाकर दफनाया था उसके ऊपर आम का पेड़ लगा दिया था। पुलिस ने खुदवा कर लाश निकलवाया तो लाश जली मिली।
ये भी पढ़े- सुल्तानपुर में हनुमान मंदिर की जर्जर व्यवस्था को देख कर किराएदार व कब्जाधारी कर रहे राजनीति
मृतक के भांजे अमित कुमार प्रजापति ने बताया कि दो दिन पहले मामी का कॉल आया कि तुम्हारे मामा का नंबर नहीं लग रहा है। हमने भी ट्राई किया तो नंबर नहीं लगा। कल रात को शव बरामद हुआ है, उनके दोस्त आशीष दुबे उसी ने ये कांड किया है। वहीं, मृतक की पत्नी विमला देवी ने बताया कि 10 लाख रूपए पति ने उधार दिए थे उसी को मांगने पर दोस्तों ने मार डाला। पत्नी ने पति के हत्यारों को फांसी देने की मांग किया है।
एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि 12 फरवरी को जय करण प्रजापति निकले थे। अगले दिन परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई तब से एसओजी और सर्विलांस टीम खुलासे के लिए लगी थी। उनकी मोटर साइकिल और मोबाइल कादू नाला के पास मिली तो हमारी टीम और सक्रिय हो गई। शाम को ही हमने आरोपी आशीष दुबे को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़े- सुल्तानपुर: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मनाया मातृ-पितृ पूजन दिवस, माता-पिता की पूजा कर खिलाई मिठाई
पुलिस (police) की पूछताछ में उसने बताया कि मृतक डाक्टर चिटफंड कमेटी चलाता था और उसमें आशीष का पैसा भी लगा था। ये चाहता था इस बार का पैसा उसे मिले। डॉक्टर उसका पैसा नही निकलने दे रहे थे। इस पर आशीष ने अपने बहनोई संतोष कुमार तिवारी जो रायबरेली जिले के बछरावां का निवासी है उसके साथ मिलकर योजना बद्ध ढंग से डाक्टर को अपने घर बुलाया। फिर लोहे की राड से सर पर प्रहार करके उनकी हत्या कर दी। घर से थोड़ी दूरी पर एक गड्ढा खोदकर इनके शव को दफनाया गया। शव को बरामद कर लिया गया है और दोनो आरोपियो की गिरफतारी कर ली गई है।
रिपोर्ट- हंसराज सिंह
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :