उन्नाव: भाजपा सरकार में महिला उत्पीड़न को लेकर समाजवादी पार्टी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
उन्नाव। उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार में लगातार महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार, उत्पीड़न, बेकाबू महगाई को लेकर पूर्व सांसद अन्नू टंडन (Annu Tandon) के नेतृत्व में शनिवार को सैकड़ों महिलाओं ने...
उन्नाव। उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार में लगातार महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार, उत्पीड़न, बेकाबू महगाई को लेकर पूर्व सांसद अन्नू टंडन (Annu Tandon) के नेतृत्व में शनिवार को सैकड़ों महिलाओं ने सिटी मजिस्ट्रेट ()City magistrate को ज्ञापन दिया। इस दौरान अन्नू टंडन, सपा (Samajwadi party) नेत्री मनीष दीपक, प्रभा यादव सहित सपा संगठन की सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।
ज्ञापन के माध्यम से सपा (Samajwadi party) कार्यकत्रियों ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार में महिलाओं के साथ लगातार उत्पीड़न हो रहा, जिस पर अंकुश लगाने में सरकार पूरी तरह असफल है। इस सरकार में महंगाई चरम पर है। किसानों के साथ ही युवा बेरोजगार भी सड़कों पर आकर अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है। सरकार के पास न कोई नीति है, न नियत। बेलगाम नौकरशाह अपनी मनमानी पर उतारू है।
ये भी पढ़ें – नरेश टिकैत- किसानों को कभी खालिस्तानी तो कभी पाकिस्तानी, कभी आतंकवादी तो कभी जमाती….
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद अन्नू टंडन, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव व सैकड़ों समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान सपा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव सहित सपा संगठन के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
ये भी पढ़े- सुल्तानपुर में हनुमान मंदिर की जर्जर व्यवस्था को देख कर किराएदार व कब्जाधारी कर रहे राजनीति
रिपोर्ट- सुमित यादव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :