गरीब छात्रों के लिए वरदान साबित होगी ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’, ऐसे मिलेगा छात्रों को लाभ…

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) अभ्युदय योजना (Abhyudaya Yojana) लाए हैं। इस योजना में...

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) अभ्युदय योजना (Abhyudaya Yojana) लाए हैं। इस योजना में समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए और छात्रों को अन्य कहीं नहीं जाना होगा। अपने जिले में ही छात्रों को समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कराई जाएगी, जिसमें अनुभवी शिक्षकों द्वारा छात्रों को शिक्षा दी जाएगी।

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि अभी दो योजना (Abhyudaya Yojana) के अंतर्गत सिविल सेवा परीक्षा पीसीएस ,जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस, इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली गरीब विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है। कोचिंग हेतु इच्छुक छात्र पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सपा प्रमुख से मिले बरकत नियाजी हाशमी, बोले- अजमेर में चादर चढ़ाकर सपा की सरकार बनाने की करेंगे दुआ

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु कोचिंग की सभी तैयारियां समय से प्रारंभ कर ले। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस योजना (Abhyudaya Yojana) का शुभारंभ करेंगे।

मंडलायुक्त ने कहा कि 16 फरवरी से आजमगढ़ जनपद में कोचिंग स्टार्ट हो जाएगी। आजमगढ़ शहर में चार निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र खोले जा रहे हैं, जिसमें सभी 4 सेंटरों पर बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की बढ़ाई गई सुरक्षा, जैश आतंकी ने किया बड़ा खुलासा

उन्होंने बताया कि आजमगढ़ में कुल 4 सेंटर अभी शहर में बनाए गए हैं, जिसका शुभारंभ 15 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

Related Articles

Back to top button