एटा: डॉ. विभा चहल ने ग्रहण किया जिलाधिकारी का कार्यभार, कहा- जनता को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने पर होगा फोकस
दिल्ली से स्थानांतरित होकर आईं डॉ. विभा चहल ने शनिवार को जनपद कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी एटा के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. विभा चहल इससे पहले विशेष सचिव एपीसी यूपी, ओएसडी नोएडा अथॉरिटी, उप जिलाधिकारी सहारनपुर आदि पदों पर रह चुकी हैं।
दिल्ली से स्थानांतरित होकर आईं डॉ. विभा चहल ने शनिवार को जनपद कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी (DM) एटा के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. विभा चहल इससे पहले विशेष सचिव एपीसी यूपी, ओएसडी नोएडा अथॉरिटी, उप जिलाधिकारी सहारनपुर आदि पदों पर रह चुकी हैं।
नवागत जिलाधिकारी (DM) ने इस दौरान मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। उसके बाद कोषागार कार्यालय, कलक्ट्रेट स्थित स्थानीय निकाय अनुभाग, शस्त्र अनुभाग सहित अन्य विभिन्न पटलों पर पहुंचकर मौजूद कर्मचारियों से मुलाकात की।
नवागत जिलाधिकारी (DM) ने कहा कि जनपद के नागरिकों को शासन की मंशानुरूप बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराए जाने पर उनका फोकस करेगा। जनपद की महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों की स्थिति में सुधार करने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की लाभार्थीपरक योजनाओं से जिले के प्रत्येक वंचित व्यक्ति को लाभान्वित किए जाने हेतु प्रयास किए जाएंगे।
इस दौरान सीडीओ अजय प्रकाश, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार गर्ग, एसडीएम अबुल कलाम, एसपी वर्मा, राजीव पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी गजेन्द्र सिंह, तहसीलदार चन्द्र प्रकाश सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विकास दुबे, एटा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :