खेत से आवारा पशुओं को भगाने गए किसान को घेर कर पीटा

गांव के ही दबंगों ने उस पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे मरणासन्न कर दिया। पुलिस ने भी प्राथमिकी की झगह पहले उसे रजपुरा अस्पताल भेजा जहां से संभल और अति गंभीर हालत होने पर उसे मुरादाबाद रैफर कर दिया गया।

संभल में खेत से आवारा पशुओं को भगाने गए किसान (Farmer) को घेर कर आरोपियों ने ताबड़तोड़ प्रहार किए इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। नृशंसता की पराकाष्ठा की वारदात रजपुरा थाना के गांव पहलबाड़ा से सामने आई है जहां इस गांव का किसान प्रेमपाल खेत पर आवारा पशु भगाने गया था। 

अति गंभीर हालत होने पर उसे मुरादाबाद रैफर

आरोप है कि गांव के ही दबंगों ने उस पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे मरणासन्न कर दिया। पुलिस ने भी प्राथमिकी की झगह पहले उसे रजपुरा अस्पताल भेजा जहां से संभल और अति गंभीर हालत होने पर उसे मुरादाबाद रैफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें – नरेश टिकैत- किसानों को कभी खालिस्तानी तो कभी पाकिस्तानी, कभी आतंकवादी तो कभी जमाती….

मुरादाबाद में इलाज के दौरान किसान (Farmer)की मौत हो गई। घटना के करीब 24 घंटे होने वाले हैं मगर अब तक मामले की रिपोर्ट भी नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो मारपिटाई में दूसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति घायल है पुलिस ने दोनों को इलाज को भेजा था।

मगर पुलिस का अमानवीय चेहरा भी इस दौरान सामने आया है जब प्रेमपाल डाक्टर्स को गंभीर दिखा इस कारण उसे रैफर किया जाता रहा लेकिन पुलिस ने जान से मारने की नीयत से अति गंभीर घायल करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज न कर जहां अपराध को छुपाने और मिनीमाइज करने की कोशिश की है।

अब किसान (Farmer) की मौत के बाद सीओ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं देखना ये है कि पहले रिपोर्ट दर्ज न करने वाली थाना पुलिस के खिलाफ भी कोई कार्रवाई होगी ?

Related Articles

Back to top button