मऊ: कोरोना वैक्सीन लगने से सिपाही की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के महिला अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब महिला जिला अस्पताल में कोरोना टीका लगने से एक सिपाही की हालत गंभीर हो हुई।
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के महिला अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब महिला जिला अस्पताल में कोरोना टीका लगने से एक सिपाही (constable) की हालत गंभीर हो हुई। आनन फानन में सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। आज महिला अस्पताल में पुलिस कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही थी। जिसमें एक पुलिस कर्मी की हालत नाजुक हो गयी।
बताते चलें कि महिला अस्पताल में लगए जा रहे कोरोना के टीके के बाद राजेश यादव जो सीओ सिटी नगर नरेश कुमार सिंह का गनर था। जिसे कोरोना का टीका लगाने के बाद उसकी हालत नाजुक हो गयी। जिसके बाद राजेश यादव को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें – महोबा: मासूम की मौत परिजनों ने लगाए आरोप
जहां एम्बुलेंस के जिला अस्पताल पहुंचने से पहले पुलिस के आला अधिकारियों सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चन्द्र सिंह भी मौके पर पहुच गए। वहीं सिपाही राजेश यादव वाराणसी के रहने वाले है और उनके परिजन वाराणसी में उपचार कराना चाहते थे इस लिए राजेश यादव को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी भेज दिया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :