सुल्तानपुर: कई सालों से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुखबिर से मिली सूचना के बाद अपने टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए थानाध्यक्ष हलियापुर मो अरशद खान ने वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र बब्बन सिंह मजरे रोझाइया थाना जगतपुर जनपद रायबरेली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
सुल्तानपुर। पुलिस ने कई सालों से फरार वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी के आदेश पर अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए निकली पुलिस टीम के हाथ सफलता लगी।
गिरफ्तार करने में मिली सफलता
मुखबिर से मिली सूचना के बाद अपने टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए थानाध्यक्ष हलियापुर मो अरशद खान ने वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र बब्बन सिंह मजरे रोझाइया थाना जगतपुर जनपद रायबरेली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
ये भी पढ़ें – कासगंज एनकाउंटर पर उठाए सवाल, पूर्व विधायक ने चंबल के डकैतो से की यूपी पुलिस की तुलना
बताते चले कि बीते वर्ष 2019 में रिफाइंड ऑयल से लदी ट्रक हलियापुर थाना क्षेत्र के आमघाट पुल नीचे गिरने का मामला सामने आया था । रिफाइंड ऑयल से लदी ट्रक नदी में गिरने की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को क्रेन से बाहर निकलवाया गया था।
थानाध्यक्ष मो अरशद खान की मामले में तफदिश दौरान ट्रक में रिफाइंड ऑयल लदे होने की बात निकली थी फर्जी लाखो का गबन करने के चक्कर मे अभियुक्त पकड़ा गया था।
रिपोर्ट- सन्तोष पाण्डेय
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :