झाँसी: किसानों की खड़ी फसल पर चली जेसीबी, ठेकेदार पर लगा मनमाने तरीके से निर्माण करने का आरोप
मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिलेरा में जिला पंचायत द्वारा पलेरा से धमना तक संपर्क मार्ग के निर्माण का ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते सड़क किनारे खड़ी किसानों की फसल पर ठेकेदार द्वारा जेसीबी चला दी गयी।
झाँसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिलेरा में जिला पंचायत द्वारा बन रही सड़क निर्माण कार्य में किसानों की खड़ी फसल पर JCB चला दी गई। जिसका किसानों ने जमकर विरोध किया। और ठेकेदार के साथ तहसील प्रशासन पर भी एक पक्षीय कार्यवाही करने का आरोप लगाया।
मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिलेरा में जिला पंचायत द्वारा पलेरा से धमना तक संपर्क मार्ग के निर्माण का ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते सड़क किनारे खड़ी किसानों की फसल पर ठेकेदार द्वारा जेसीबी चला दी गयी।
ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद: 3 दिन बाद 80 फीट गहरे कुएं से जिंदा निकला 8 साल का मासूम, फिर बताई ये होश उड़ा देने वाली सच्चाई
ठेकेदार द्वारा खड़ी फसल पर जेसीबी चला दी
और यह सब मऊरानीपुर तहसीलदार की मौजूदगी में किया गया। जिसका स्थानीय किसानों ने प्रदर्शन कर ठेकेदार पर खड़ी फसल नष्ट कर देने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने बताया कि ठेकेदार से किसानों ने विनती की थी कि फसल कट जाने तक कि मोहलत दी जाय। जिसके बाद भी ठेकेदार द्वारा खड़ी फसल पर जेसीबी चला दी गयी।
किसानों द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत…
वही मऊरानीपुर तहसीलदार वंदना से जानकारी चाहिए तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा शिकायत की गई थी कि कुछ लोग संपर्क मार्ग के किनारे अवैध कब्जा किए हुए हैं। तथा सड़क किनारे जिस जगह जेसीबी चलाई गई है वह जमीन किसानों की नहीं है वह सरकारी जमीन थी। और किसानों द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत है।
रिपोर्ट-राजीव दीक्षित
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :