गोण्डा: जिला चिकित्सालय भ्रष्टाचारियों का अड्डा, CMO कार्यालय में पैसा लेते हुए घूसखोर बाबू का VIDEO VIRAL
सरकार भले ही सरकारी कार्यालय से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लाख दावे कर ले, लेकिन सरकारी कर्मचारी बेखौफ होकर घूस लेते हैं। इन्हें न तो सूबे की योगी सरकार का डर...
सरकार भले ही सरकारी कार्यालय से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लाख दावे कर ले, लेकिन सरकारी कर्मचारी बेखौफ होकर घूस लेते हैं। इन्हें न तो सूबे की योगी सरकार का डर है और न ही जिला प्रशासन का। जी हां, एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले के सीएमओ कार्यालय का सामने आया है, जहां तैनात बाबू और लिपिक जो कमरा नंबर- 4 में बैठकर खुलेआम घूस (Bribe) लेते हैं। सीएमओ से लेकर बाबू तक रिश्वतखोरी का खेल चल रहा है। गोंडा के सीएमओ आफिस में तैनात अशोक बाबू जो ट्रांसफर करवाने के नाम पर पैसा लेता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो किसी से 500 के नोटों की गड्डियां ले रहे हैं।
गोण्डा सीएमओ कार्यालय में आये दिन किसी न किसी का किस्सा सुनने को मिलता रहता है। आये दिन यहां के कर्मचारी और बाबू का वीडियो वायरल हुआ करता है और इस संबंध में खबरें मीडिया में दिखाई जाती हैं तो उसमें जांच के नाम मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ऊपर से लेकर नीचे तक सब अधिकारियों को मोटी रकम (Bribe) भेज दी जाती है, इसीलिये इस पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं और कार्रवाई करने से इनके अंदर डर निकल गया है। ये दिन पर दिन अपर बल होते चले जा रहे हैं और इनकी डिमांड हर दिन बढ़ती जा रही हैं। ये बेफिक्र होकर वसूली करते हैं।
ये भी पढ़ें- अजब-गजब: मंदिर में प्रवेश से पहले क्यों बजाई जाती है घंटी? मान्यताओं से लेकर वैज्ञानिक कारण जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
वहीं, अभी जल्दी जिला गोण्डा की कमान मार्कण्डेय साही को सौंपी गई है। कमान संभालते ही जिलाधिकारी सुर्खियों में दिखें। कई कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और जिनमें कमी पाई गई, उनके खिलाफ कड़ा रुख अपनाया, लेकिन अब देखना होगा ये तीन कर्मचारियों पर जिलाधिकारी का हन्टर चल पाता है या नहीं, या फिर इसे भी जांच के नाम पर ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा।
गोंडा जिले की जहां सीएमओ ऑफिस में तैनात बाबू से लेकर अधिकारी का रिश्वतखोरी (Bribe) का खेल चल रहा है। गोंडा के सीएमओ आफिस में तैनात जूनियर क्लर्क शशिकांत श्रीवास्तव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है और उस वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो किसी से 500 के नोटों की गड्डियां ले रहे हैं। वीडियो में ठेकेदार साफ शब्दों में कह रहा है कि आप बात समझिए आपका विभागीय मामला है। आप आधा-आधा बांट लीजिएगा, हमें बीच में मत लाइये। वहीं, ठेकेदार यह भी कह रहा है कि 50 हज़ार मैने पहले दिया था, वो वापस न करें, 50 हज़ार हम सीएमओ साहब को दे चुके हैं। इससे साफ ज़ाहिर होता है कि कमीशन खोरी को लेकर सीएमओ ऑफिस में भ्रष्टाचार किस कदर हावी है। इसकी खबरें प्रकाशित की गईं तो जांच के नाम पर इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया और आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ये भी पढ़ें- आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ डायबिटीज कंट्रोल करता है पिस्ता
गोण्डा सीएमओ कार्यालय में तैनात लिपिक राजकुमार, जो वीडियो में पैसा (Bribe) लेते हुए साफ साफ नजर आ रहा है और लिपिक कह रहा है कि चपरासी को पैसा लेने को कुछ देर दोनों में बातें चलती हैं, फिर उसके बाद चपरासी पैसा ले लेता है और दोनों लोग आफिस की ओर चले जाते हैं। सबसे चौकाने वाली बात ये है कि सीएमओ कार्यालय के जस्ट बगल ये लिपिक और चपरासी बेखौफ होकर पैसा ले रहे हैं।
वहीं इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी का कहना है कि मामला सज्ञान में लेकर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :