IND Vs ENG: टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर, अब और बढ़ीं मुश्किलें

चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया पर काफी दबाव है. टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैंच मे जीत के साथ ही मैच में वापसी करने के लिए उतरेगी. लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है.

चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया (India) पर काफी दबाव है. टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैंच में जीत के साथ ही मैच में वापसी करने के लिए उतरेगी. लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा को पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया है. जडेजा को अंगूठे में लगी चोट की वजह से बाहर किया गया है. रविन्द्र जडेजा को ये चोट ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय लगी थी. जिसके चलते उन्हें चेन्नई के पहले टेस्ट मैच में भी शामिल नहीं किया गया था.

टीम इंडिया (India) और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में जडेजा की कमी खली थी. जडेजा की जगह शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया गया था. लेकिन नदीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने भी बालिंग में कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए थे. जिसके चलते अश्विन पर काफी दबाव बढ़ गया था.

जडेजा की बात करें तो उन्होंने अपने 51 टेस्ट मैचों में 220 विकेट ले चुके हैं. जिसमें 157 विकेट घरेलू मैदान पर झटके हैं. जडेजा अबतक 9 बार पांच से ज्यादा विकेट लेने में कामयाब हुए हैं.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट: सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी फिर से करेगी मैदान पर वापसी, इस स्टेडियम में होगा मैच…

वहीं जडेजा के टीम (India) से बाहर होने के बाद अब अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है. बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, अक्षर के घुटने में हल्की चोट लगी थी जो अब ठीक हो चुकी है. अक्षर नेट पर प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. पहले टेस्ट मैच ही उन्हें शामिल किया जा सकता था लेकिन पूरी तरह से फिट ना होने के चलते मैदान से बाहर थे.

Related Articles

Back to top button