19 साल का लड़का…साइबर क्राइम का जाल और 50 लड़कियां !
हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला 19 साल का युवक इंटरनेट के जरिए 50 लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है. इस आरोपी को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है.
हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला 19 साल का युवक इंटरनेट के जरिए 50 लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है. इस आरोपी (accused) को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. युवक ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग नामों से अकाउंट बनाकर महिलाओं. नाबालिग बच्चियों और युवतियों को अपना शिकार बनाता था. युवक सिर्फ 8वीं पास है लेकिन इंटरनेट के जरिए उसने इस काम को अंजाम दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी (accused) रहीम खान ने इंटरनेट के जरिए लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है. ये पहले फेक आईडी से लड़कियों से दोस्ती करता था और फिर उनकी फोटो लेकर अलग-अलग एडिटिंग एप्स के जरिए एडिट करके उनका शोषण करता था. जिसको लेकर साउथ दिल्ली में एक पीड़ित लड़की ने शिकायत दर्ज कराई थी. युवती ने बताया था कि, इंस्टाग्राम पर एक आईडी से भद्दे मैसेज भेजे जा रहे हैं और न्यूड तस्वीरों की मांग की जा रही है. लड़की की शिकायत पर साइबर सेल ने सर्विलांस के जरिए आरोपी (accused) का पता लगाया.
यह भी पढे़ं- Govt Vs Twitter: ट्विटर पर सख्त मोदी सरकार, हटाने ही होंगे संदिग्ध अकाउंट्स
पुलिस ने आरोपी (accused) को फरीदाबाद में स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में रहीम खान ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी ने बताया कि, वह महिलाओं के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लड़कियों से बात करता था.
आरोपी (accused) रहीम खान महिलाओं से लेकर नाबालिग बच्चियों को पहले अपने जाल में फंसाता था फिर उनकी फोटो लेकर अलग-अलग एडिटिंग एप्स के जरिए एडिट करके शोषण करना शुरू कर देता था. जब कोई विरोध करता था तो वायरल करने की धमकी देता था और चुप करवा देता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :