बागपत पहुंचे भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकेट का बड़ा बयान
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का बड़ा बयान समने आया है। बागपत पहुंचे नरेश टिकेट ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों के ऊपर जहर उगल रहें है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का बड़ा बयान समने आया है। बागपत पहुंचे नरेश टिकेट ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों के ऊपर जहर उगल रहें है। किसानों व सरकार के प्रति बन रहें खेल को प्रधानमंत्री ने ही बिगाड़ा है। उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री ने किसानों के प्रति जो आंदोलन जीवी ओर जमात जैसे शब्दों का प्रयोग किया है वह निंदनीय है। प्रधानमंत्री को ऐसे शब्दों का प्रयोग नही करना चाहिये।
ये भी पढ़ें- मालदा की रैली में बोलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी- भाजपा को सत्ता में लाने का मतलब है कि…
दरअसल आपको बता दे कि भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकेट बुधवार को किसानों के बीच दोघट पहुचे। जहां उन्होंने पिछले ढाई महीने से गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे धरने को मजबूत करने और अधिक से अधिक संख्या में पहुचने की बात कही। वही उन्होंने पत्रकारों से बात काते हुए कहा कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेगी और फसलों को एमएसपी रेट पर लेने का कानून नहीं बनाएगी किसान बॉर्डर से नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार से निपटना किसानों के सम्मान की बात हो गई है। किसानों से कहा कि वह गांव-गांव में एकत्र होकर आंदोलन को मजबूती से चलाएं। मजदूर वर्ग को भी साथ ले।अपने जो युवा है उन्हें समझाएं। युवाओं को भी अपने बड़ों की बात मानकर चलनी चाहिए। सांसद संजीव बालियान सत्यपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह के प्रति दिए गए बयान पर नरेश टिकैत ने कहा कि उनकी वहां बात नहीं चलती है।इसलिए वह किसानों के बारे में कुछ नहीं कह सकते। जब नरेश टिकैत से पूछा कि किसानों के चुने नुमाइंदे किसानों की बात नहीं करते तो क्यों उनके प्रति लगाव किया जा रहा है। नरेश टिकैत ने कहा कि सब अपने ही हैं। लेकिन सरकार का उन पर इतना दबाव है कि वह किसानों की बात कहने से हिचक रहे हैं। समय आने पर जनता उनको भी जवाब दे देगी। यदि उन्होंने किसानों की बात नहीं मानी तो किसान भी उनकी बात नहीं मानेंगे। बनती हुई बात प्रधानमंत्री ने बिगाड़ दी। क्यों कह दिया प्रधानमंत्री ने आंदोलनजीवी। जमात बता रहे है। यह शब्द कहीं चलता होगा। यहां इस क्षेत्र के लोगों के लिए नहीं चलता है। सम्मान की बात हो गई है। बिल वापसी से कम पर बात नहीं बनेगी।
रिपोर्ट- अजय त्यागी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :