मालदा की रैली में बोलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी- भाजपा को सत्ता में लाने का मतलब है कि…
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रैलियों का दौर लगातार जारी है।
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रैलियों का दौर लगातार जारी है। चुनावी रैलियों में एकदूसरे पर जमकर आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को टीएमसी प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मालदा में एक रैली की। रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला।
भाजपा को सत्ता में लाने का मतलब है कि दंगा को प्रोत्साहित करना- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि भाजपा को सत्ता में लाने का मतलब है कि दंगा को प्रोत्साहित करना। ममता ने कहा कि अगर आप बंगाल में दंगा चाहते हैं तो भाजपा को वोट कीजिए। भाजपा पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि आप मुझे नहीं हरा सकते, क्योंकि मेरे पास जनता का समर्थन है और जब तक मैं जिंदा हूं, भाजपा को सत्ता में आने नहीं दूंगी।
ये भी पढ़ें- GOOD NEWS: एक बार फिर मां बनेंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, वीडियो पोस्ट कर दी खुशखबरी
वहीं, भाजपा नेताओं की रथयात्रा का माखौल उड़ाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं कि जैसे वे भगवान हों। ममता ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं का राजनीतिक एजेंडा समाज में धर्म के आधार पर विभाजन पैदा करना है और भगवा हिन्दू धर्म के बारे में झूठ फैला रहा है।
बंगाल में सिर्फ बंगाली ही शासन करेगा- ममता बनर्जी
बता दें कि मंगलवार को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पूर्वी वर्धमान के कालना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में सिर्फ बंगाली ही शासन करेगा। उन्होंने कहा, कुछ दुष्ट लोग पार्टी से बाहर हो गए हैं, ये अच्छा हुआ है।
ये भी पढ़ें – बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी पर एक व्यक्ति ने लगाए ये गंभीर आरोप
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सभा को संबोधित करते हुए कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। ममता ने कहा, बर्धमान किसानों का जिला है, किसानों के लिए हमारी सरकार ने बहुत काम किया है। सारे टैक्स हटा दिए गए हैं. हमारे किसान खुश हैं, लेकिन आज हरियाणा और पंजाब के किसानों की हालत देख लीजिए, वहां के किसानों की हालत क्या है। किसानों को रोकने के लिए युद्ध जैसा किला बनाया गया है। ये तीनों काले कानून सरकार को वापस लेना होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :