कांग्रेस सांसद ने कहा- योगेन्द्र यादव के खालिस्तानियों से संबंध, पुलिस करे गिरफ्तार !

कांग्रेस सांसद ने लाल किला हिंसा और किसान आंदोलन को लेकर स्वराज इंडिया पार्टी के प्रमुख योगेन्द्र योदीव पर निशाना साधा है. कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने आरोप लगाया है कि, योगेन्द्र यादव के खालिस्तानियों से संबंध हैं.

कांग्रेस (CONGRESS) सांसद ने लाल किला हिंसा और किसान आंदोलन को लेकर स्वराज इंडिया पार्टी के प्रमुख योगेन्द्र योदीव पर निशाना साधा है. कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने आरोप लगाया है कि, योगेन्द्र यादव के खालिस्तानियों से संबंध हैं. इसके अलावा किसान आंदोलन में जो कुछ भी हो रहा है उसके पीछे भी योगेन्द्र यादव का हाथ है. पुलिस को उन्हें जल्द गिरफ्तार करना चाहिए.

कांग्रेस (CONGRESS) सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के बयान को लेकर पार्टी ने किनारा कर लिया है. कांग्रेस (CONGRESS) सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, बिट्टू के बयान के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उनका बयान पार्टी का बयान नहीं हो सकता है. योगेन्द्र यादव आंदोलनकारी हैं ये सभी लोग जानते हैं. रंजन ने कहा, हम लोग उन्हें टीवी पर देखते हैं भाषण देते हुए वो कोई छोटे-मोटे आदमी नहीं हैं.

यह भी पढे़ं- केंद्र सरकार की सख्ती के बाद ट्विटर ने उठाया बड़ा कदम, बंद कर दिए इतने अकाउंट्स

वहीं लोकसभा में दिए गए बयान पर रवनीत सिंह बिट्टू अब भी कायम हैं. उन्होंने कहा, योगेन्द्र यादव के पास न जमीन है, न ट्रैक्टर है, न ट्रॉली है, न टेंट है न तंबू है, न डंडा है, न झंडा है. यह आदमी उसका नहीं था तो वो लीड क्यों कर रहा था.

जब अन्ना हजारे की मूवमेंट थी तब ये लीड कर रहा था. मीडिया में बात करनी इनको आती है इसलिए किसानों ने आगे कर दिया है. सबसे बड़ा प्यादा योगेन्द्र यादव है. जब उसे पकड़ेंगे तब सब सामने आएगा.

Related Articles

Back to top button