कासगंज अपडेट: पापा कब आएंगे ……शहीद सिपाही की पूछ रहीं हैं बेटियां
शहीद सिपाही की पत्नी और पिता का है रो रो कर बुरा हाल, बेटियां पूछ रही हैं पापा कहां गए......
कानपुर के बिकरू में विकास दुबे और उसके साथियों पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला किया था। अब कासगंज में शराब माफिया ने उसी तरह की घटना को अंजाम दिया है। शराब माफिया के हमले में शहीद सिपाही (Martyr constable) देवेंद्र सिंह आगरा के गांव नगला बिंदू (थाना डौकी) के रहने वाले थे।शहीद सिपाही को पुलिस के अधिकारियों ओर परिजनों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
शहीद सिपाही की हैं दो मासूम बेटियां
वहीं उनके गांव में मातम छाया हुआ है। शहीद के पिता और परिवार के बाकी लोग रात को ही कासगंज रवाना हो गए थे। शहीद सिपाही के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उन पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं। शहीद सिपाही (Martyr constable) की दो बेटियां हैं। दोनो ही अभी बहुत ही कम उम्र की हैं। शहीद सिपाही की बेटी की उम्र तीन साल और छोटी बेटी अभी सिर्फ तीन महीने की है।
ये भी पढें – कासगंज: दबिश देने गई पुलिस पर शराब माफिया ने किया हमला, सिपाही की मौत, दरोगा की हालत गंभीर
शहीद सिपाही (Martyr constable) के पिता का तो है रो रो कर बुरा हाल
शहीद के पिता को जब से अपने बेटे के न रहने की खबर पता चली है उनकी आंखों के आंसू नहीं थम रहे हैं। मीडिया ने जब उनसे सवाल पूछा तो वो जवाब भी नहीं दे पा रहे थे। उन्होंने बताया कि कप्तान साहब का फोन आया था कि आपका बेटा अस्पताल में भर्ती है और उसे गोली लगी है।
आगरा जोन के एडीजी जोन अजय आनंद ने कहा कि….
कासगंज में सिपाही देवेंद्र की हत्या और उसके बाद पुलिस द्वारा एनकाउंटर में सिपाही की हत्या के आरोपी एलकार को मार गिराने के संबंध में आगरा जोन के एडीजी जोन अजय आनंद ने कहा कि सिपाही हत्याकांड का दुसाहसिक कार्य जिन्होंने भी किया है उनकी जल्दी गिरफ्तारी होगी और सख्त से सख़्त कार्यवाही होगी। इसके लिए हमलोग पूरे रेंज के चारों जनपद की पुलिस के साथ कॉम्बिंग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि कानपुर के बिकरू में विकास दुबे और उसके साथियों पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला किया था। अब कासगंज में शराब माफिया ने उसी तरह की घटना को अंजाम दिया है।
सिपाही की मौत हो गई और दरोगा की हालत गंभीर
अवैध शराब की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस पर शराब माफिया ने हमला कर दिया। दरोगा सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। दोनों को लहूलुहान हालत में छोड़कर सभी फरार हो गए। पुलिस फोर्स ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां सिपाही की मौत हो गई और दरोगा की हालत गंभीर बनी हुई है।
ऐसे कारोबारों से सरकारी सीढ़ियों तक कैसे चढ़ावा चढ़ता है
उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिसकर्मियों पर बिकरू काण्ड जैसा हमला हुआ। पुलिस वहाँ के गाँव में अवैध शराब का कारोबार बंद कराने गयी थी लेकिन यह सर्वविदित है कि ऐसे कारोबारों से सरकारी सीढ़ियों तक कैसे चढ़ावा चढ़ता है। परिणामस्वरूप माफ़िया को पुलिस के आने की ख़बर पहले ही हो गयी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :