कासगंज हत्याकांड पर सपा MLC सुनील सिंह साजन ने CM योगी पर साधा निशाना, बोले- मुख्यमंत्री जी अपराधियों को…
कानपुर के बिकरू में विकास दुबे और उसके साथियों पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला किया था। अब कासगंज में शराब माफिया (Liquor mafia) ने उसी तरह की घटना को अंजाम दिया है।
कानपुर के बिकरू में विकास दुबे और उसके साथियों पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला किया था। अब कासगंज (Kasganj) में शराब माफिया (Liquor mafia) ने उसी तरह की घटना को अंजाम दिया है। अवैध शराब की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस पर शराब माफिया (Liquor mafia)ने हमला कर दिया। दरोगा सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। दोनों को लहूलुहान हालत में छोड़कर सभी फरार हो गए। पुलिस फोर्स ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां सिपाही की मौत हो गई और दरोगा की हालत गंभीर बनी हुई है।
SP MLC ने योगी सरकार पर जमकर साधा निशाना
वहीं, इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और एमएलसी सुनील सिंह साजन ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में कासगंज (Kasganj) की घटना ने साबित कर दिया है कि सूबे में “जंगलराज” और “रावणराज” चल रहा है। जिस प्रदेश में “पुलिस सुरक्षित नहीं है” उस प्रदेश की सुरक्षा का अंदाजा खुद ब खुद लगाया जा सकता है। सरकार से संरक्षित अपराधी प्रदेश में नंगा नाच कर रहे हैं, अब हालात इतने बुरे हो गए हैं कि सरकार द्वारा संरक्षित अपराधी पुलिस कर्मियों को न सिर्फ मार रहे हैं, बल्कि उनको नंगा करके घुमा रहे हैं और बेइज्जत कर रहे हैं।’
यह भी पढ़ें- लाल किले हिंसा के आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में खोले कई राज़, बताया कैसे की गई थी प्लानिंग
सुनील सिंह साजन ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बिकरुकांड के बाद मुख्यमंत्री जी ने क्या-क्या दावे किए थे। उन्होंने पूछा कि क्या यह दूसरा बिकरू कांड नहीं है? उन्होंने कहा कि अपराधी सरकार में शामिल हैं, यही उत्तर प्रदेश सरकार का सच है। जब अपराधी सरकार में शामिल हो जाए तो फिर अपराधी, अपराधी के खिलाफ क्या बात करेंगे। मुख्यमंत्री जी इन अपराधियों को संरक्षण न दीजिए। अपराधी किसी का नहीं होता है। उन्होंने कहा कि आप लगातार अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं और आपने उत्तर प्रदेश को जंगलराज में बदल दिया है।
कासगंज में पुलिसकर्मियों पर बिकरू काण्ड जैसा हमला…
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) में पुलिसकर्मियों पर बिकरू काण्ड जैसा हमला हुआ। पुलिस वहां के गाँव में अवैध शराब का कारोबार बंद कराने गयी थी, लेकिन यह सर्वविदित है कि ऐसे कारोबारों से सरकारी सीढ़ियों तक कैसे चढ़ावा चढ़ता है। परिणामस्वरूप माफ़िया को पुलिस के आने की ख़बर पहले ही हो गयी। मौके पर पहुँचने पर शराब माफ़ियाओं (Liquor mafia) ने पुलिस को घेर लिया और दारोगा अशोक और सिपाही देवेंद्र को बंधक बना लिया।
इसके बाद मौका मिलते ही आलाधिकारियों से सम्पर्क किया गया और अतिरिक्त पुलिस बल की मदद ली गयी। कॉम्बिंग के दौरान सिपाही अर्धनग्न अवस्था में मृत पाये गये, उनकी हत्या कर दी गयी और दारोगा खेत में लहूलुहान पड़े मिले।
यह भी पढ़ें- लाल किले की हिंसा में दीप सिद्धू के बाद एक और आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम
आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने के निर्देश…
वहीं, योगी सरकार ने इस (Kasganj) मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने के निर्देश दिये हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। बिकरू काण्ड के बाद योगी सरकार ने जिस तरह काम किया, उससे राज्य के माफ़ियाओं में दहशत का माहौल बन गया था, जिसके बाद एक वर्ष के भीतर ही दिल दहलाने वाली यह घटना भयावह है।
मायूस करती हैं लहूलुहान दारोगा की तस्वीर…
एक छोटी टीम के साथ किसी ऑपरेशन पर निकलना पुलिस के लिए जोखिम भरा हो चुका है। शहर के बीचों-बीच रह रहे गुंडे आतंकवादियों की तरह वर्दीधारियों पर हमले कर रहे हैं। यह सब इतना सहज होना ख़तरनाक है, वह भी तब… जब उन्हें पता है कि हश्र क्या हो सकता है। लहूलुहान दारोगा की तस्वीर मायूस करती है। सिपाही शहीद हो गये, कुछ घायल हैं। शहीद सिपाही देवेन्द्र के परिवार के लिये मुआवज़े और नौकरी की घोषणाएं हो चुकी हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :