कन्नौज-गोली लगने से दिव्यांग किशोर की मौत, हत्या का आरोप
सौरिख थाना क्षेत्र के गांव भदौरियनपुर्वा गांव निवासी कल्लू कठेरिया का 12 वर्षीय पुत्र सूरज अपने परिवार के साथ मंगलवार की देर रात खाना बनवा रहा था। तभी किसी ने फायर कर दिया।
कन्नौज। जिले के कस्बा सौरिख थाना क्षेत्र के भदौरियनपुर्वा गांव मेंं 12 वर्षीय दिव्यांग किशोर को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली (shot) लगने से मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी, सीओ छिबरामऊ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गोली दीवार से टकराक सूरज की कनपटी में जा लगी
सौरिख थाना क्षेत्र के गांव भदौरियनपुर्वा गांव निवासी कल्लू कठेरिया का 12 वर्षीय पुत्र सूरज अपने परिवार के साथ मंगलवार की देर रात खाना बनवा रहा था। तभी किसी ने फायर कर दिया। गोली (shot) दीवार से टकराक सूरज की कनपटी में जा लगी।
यह भी पढ़ें- लाल किले हिंसा के आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में खोले कई राज़, बताया कैसे की गई थी प्लानिंग
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल
इससे सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एएसपी विनोद कुमार, सिओ शिव कुमार थापा, प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
भाई रमेश से 5 साल से जमीन का विवाद
घटना के बाद परिजनों ने गांव के ही लोगों पर जमीनी विवाद के चलते हत्या के आरोप लगाए। मृतक के पिता कल्लू के अनुसार गांव के कुछ लोगों से भाई रमेश से 5 साल से जमीन का विवाद चल रहा है।
जिसको लेकर मारपीट भी हुई थी और थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मृतक तीन भाईयों व बहन में दूसरे नंबर का था। एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि गोली लगने से किशोरी की मौत हुई है। परिजनों ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट-अमित मिश्रा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :