झाँसी: एसडीएम ने पीड़ित पशु पालकों को दी सहायता राशि
मंगलवार को उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव के द्वारा मऊरानीपुर तहसील मुख्यालय के तीन पशुपालकों को जिनके मवेशियों की मौत करेंट के कारण हो गयी थी. उनको आज सहायता के रूप में 30 हज़ार रुपए की चेक सौपी गयी.
मंगलवार को उपजिलाधिकारी (SDM) अंकुर श्रीवास्तव के द्वारा मऊरानीपुर तहसील मुख्यालय के तीन पशुपालकों को जिनके मवेशियों की मौत करेंट के कारण हो गयी थी. उनको आज सहायता के रूप में 30 हज़ार रुपए की चेक सौपी गयी.
आपको बता दे राज्य सरकार की ओर से विधुत करेन्ट से में कोई पशु की मौत होती है. तो पशुपालकों को तीस हजार रूपये तक के मुआवजे का प्रावधान है. उसी के तहत मंगलवार को एसडीएम (SDM) कार्यालय में पशुपालक अजयपाल सिंह जावन,अनिल कुमार सिंह निवासी दुगारा,रामनारायण निवासी ककरवई को बिजली विभाग की तरफ से 30 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया. मुआवजे की चेक एसडीएम (SDM) के माध्यम से पीड़ित किसान को दी गई। इस दौरान विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज राय सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे . मालूम हो कि किसानो की भैंस कुछ महीने पहले करंट से मर गई थी। यह करंट बिजली विभाग की लापरवाही से भैंस को लगा था।
रिपोर्ट- राजीव दीक्षित
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :