बरेली : नया फोन खरीदने के लिए भाई से मांगे थे पैसे, नहीं देने पर किया ये हाल

बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में गांव बड़ौरा में एक युवक पर नया मोबाइल खरीदने की सनक ऐसी सवार हुई कि उसने अपने तहेरे भाई का भी कत्ल कर दिया।

बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में गांव बड़ौरा में एक युवक पर नया मोबाइल खरीदने की सनक ऐसी सवार हुई कि उसने अपने तहेरे भाई का भी कत्ल कर दिया। भाई की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद कर जेल भेज दिया है। शव की पहचान ना हो इसलिए आरोपी ने सिर पर कई वार किए और युवक के कपड़े भी जलाकर दूर फेंक दिए थे ।

पुलिस की गिरफ्त में आया यह शातिर शख्स बहेड़ी निवासी सौरभ है, जिसने 3 दिन पहले अपने ही तहेरे भाई अभिषेक की हत्या कर दी। हत्या का खुलासा करते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि तीन दिन पहले सौरभ और अभिषेक उत्तराखंड से बरेली आ रहे थे तभी मोबाइल खरीदने को लेकर उसने अपने भाई अभिषेक से 12 हजार रुपये की डिमांड की । पैसे ना देने पर सौरभ ने अभिषेक की हत्या की ऐसी प्लानिंग बनाई जिसमें इलाके की भी रूह कांप गई । सौरभ ने शराब खरीद कर अपने भाई अभिषेक के साथ शराब पी और फिर फावड़े से गर्दन काट कर उसकी हत्या कर दी और जेब में रखे 12 हजार रुपये और मोबाइल निकाल लिया। आरोपी सौरभ ने गांव जाकर सबसे पहले अभिषेक का मोबाइल बेच दिया जिसके बाद 12 हजार रुपए में एक नया मोबाइल खरीद लिया।

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने यह भी बताया कि अभिषेक गुड़गांव में नौकरी करता था और अपनी बहन की शादी में मोटरसाइकिल गिफ्ट करने के लिए 15 हजार रुपये लेकर अपने घर आ रहा था जैसे ही सौरभ को यह मालूम हुआ कि अभिषेक के पास 15 हजार रुपये हैं, तो उसने अभिषेक से पैसे की डिमांड की लेकिन बहन की शादी का हवाला देते हुए उसने पैसा देने से इनकार कर दिया । अभिषेक को क्या मालूम था कि उसका ही चचेरा भाई एक मोबाइल के खातिर उसकी हत्या कर देगा।

एसएसपी ने बताया कि गुडगांव से वापस आते वक्त वह अपने रिश्तेदार के निजी कार्यक्रम में शामिल होने उत्तराखंड चला गया और उत्तराखंड से वापस आते समय सौरभ और अभिषेक साथ थे लेकिन पैसे न मिलने पर सौरव ने अभिषेक की हत्या कर दी और चुपचाप घर आ गया।दो दिन तक अभिषेक घर नहीं पहुंचा जिसके बाद परिजनों ने उसको ढूंढना शुरू किया और पुलिस में शिकायत करते हुए चचेरे भाई सौरभ पर शक जाहिर किया। इसके बाद पुलिस ने सौरभ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो अभिषेक की हत्या का राज खुल गया। पुलिस ने सौरभ की निशानदेही पर अभिषेक का शव बरामद किया और अब आरोपी सौरव को पुलिस जेल भेज रही है ।

Report-Fazalur Rahman

Related Articles

Back to top button