कांग्रेस पार्टी बनाएगी पांच लाख सोशल मीडिया वॉरियर्स, राहुल गांधी ने बताया ये है प्लान…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया वॉरियर्स टीम बनाने का ऐलान किया है. इस टीम के जरिए हर शहर से पांच युवाओं को जोड़ा जाएगा. सोशल मीडिया पर अपनी पैठ मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने ये कदम उठाया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया वॉरियर्स टीम बनाने का ऐलान किया है. इस टीम के जरिए हर शहर से पांच युवाओं को जोड़ा जाएगा. सोशल मीडिया पर अपनी पैठ मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने ये कदम उठाया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि, इस टीम के जरिए हम न्याय की लड़ाई लड़ेंगे. इस टीम से जुड़ने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. इसके साथ ही वॉट्सऐप, वेबसाइट और ईमेल के जरिए भी जुड़ा जा सकता है.

सोशल मीडिया वॉरियर्स टीम को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, हमारी ये टीम न्याय के लिए लड़ाई लड़ेगी. जो योद्धाओं की सेना होगी. यह नफरत फैलाने वालों की सेना नहीं है. यह हिंसा की सेना नहीं है, यह सत्य की सेना है. यह सेना भारत के विचारों का बचाव करेगी.

सोशल मीडिया वॉरियर्स अभियान की शुरूआत सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा और सोशल मीडिया हेड रोहन गुप्ता ने किया. इस दौरान पवन बंसल ने कहा कि, इस अभियान के जरिए हर देश के कोने-कोने से लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है. इस अभियान के तहत पांच लाख लोगों को जोड़ा जाएगा. इन वॉरियर्स के जरिए देश के सामने खड़े होकर मुद्दों को मजबूती के साथ उठाया जाएगा. इन योद्धाओं के माध्यम से विचारों और सिद्धांतों की बात की जाएगी.

यह भी पढ़ें- लखनऊ: क्राइम ब्रांच ने खालिस्तानी आतंकवादी जगदेव सिंह उर्फ जग्गा को किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया हेड रोहन गुप्ता ने बताया, आज लोकतांत्रिक संस्थाओं को दबाया जा रहा है. और सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को कुचलने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी है कि, हम इसका जवाब दें और देश को बचाएं.

गुप्ता ने कहा, हम चुप नहीं बैठ सकते हैं क्योंकि ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि, देश की आवाज को मजबूती के साथ उठाया जाए. इसलिए इस अभियान की शुरूआत कर रहे हैं. हम देश के हर युवा को मंच देना चाहते हैं. यह अभियान अगले एक महीने तक पूरे देश में चलेगा.

Related Articles

Back to top button