हापुड़ : टोल कर्मियों की गुंडागर्दी, पुलिस से की गई कार्रवाई की मांग
उत्तर प्रदेश में जनपद हापुड़ को जहाँ एक छोटा सा जनपद कहा जाता है तो वही जनपद में तीन टोल प्लाजा बनाकर सरकार द्वारा टोल की वसूली की इजाजत दी गई है।
उत्तर प्रदेश में जनपद हापुड़ को जहाँ एक छोटा सा जनपद कहा जाता है तो वही जनपद में तीन टोल प्लाजा बनाकर सरकार द्वारा टोल की वसूली की इजाजत दी गई है। जनपद की जनता किसी भी दिशा में जाए उसे अपने ही जनपद को पार करने में टोल देना पड़ता है। वही टोल प्लाजा पर तैनात कर्मियों की तानाशाही जनपद वासियों पर समय-समय पर कहर बनकर लगातार बरसती दिखाई देती है। और चाहे जिला प्रशासन की बात करो या फिर पुलिस प्रशासन की सभी इन टोल प्लाजा संचालकों पर पूरी मेहरबान भी दिखाई देते हैं क्योंकि जब कोई इनकी शिकायत करता है तो अभी तक पुलिस या प्रशासन द्वारा इन पर कोई ठोस कार्यवाही भी नहीं की गई।
ये भी पढ़ें – अंधविश्वास में इस कदर अंधी हो गयी बहू ने तंत्र- मंत्र का सहारा लेकर ससुर के साथ कर डाला ऐसा ‘खौफनाक काम’ की जानकर उड़ जायेंगे होश
ताजा मामला जनपद के ही पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 के छिजारसी में बने टोल प्लाजा का है जहां टोल कर्मियों ने एक युवक राहुल को सिर्फ इसीलिए दौड़ा-दौड़ा कर पीटा क्योंकि उसने टोल कर्मियों की अवैध वसूली का विरोध किया। जिसमें राहुल को गंभीर रूप से चोटें भी आई। इस दौरान राहुल की पिटाई होते देख मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई और टोल प्लाजा के पास बनी छिजारसी पुलिस चौकी पर लोगो की भारी भीड़ पहुँच कर पुलिस से टोलकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए टोलकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगें। परंतु चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जहां सभी को पिलखुवा कोतवाली भेज दिया तो वही पिलखुवा कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर नरेश कुमार सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ तेजवीर सिंह की निर्देशन में कार्य करते हुए टोल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
अब देखने वाली बात यह है कि जहां आए दिन इस टोल प्लाजा पर ऐसी मारपीट की घटनाएं होना एक आम बात हो गई है तो वही यदि पुलिस व प्रशासन इन टोल पर तैनात गुंडई कर्मियों पर अगर कोई सख्त कार्यवाही अभी तक कर देता तो शायद आज राहुल कि इन टोल कर्मी द्वारा पिटाई लगाने की हिम्मत ना हो पाती। अब जनपद की जनता के मनो में उठ रहे सवाल क्या राहुल के साथ हुई मारपीट पर पुलिस कोई ठोस कार्यवाही करेगी, ताकि टोल प्लाजा पर तैनात इन गुंडे टोल कर्मियों से जनपद की जनता को राहत मिल सके।
रिपोर्ट – चन्दन सिंह
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :