झाँसी: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अब निशुल्क कराएगी सरकार

इस योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऐसे सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए।

ग्रामीण अंचलों में रहने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं तथा निर्बल वर्ग के उच्च स्तरीय तथा प्रतियोगी परीक्षाओं (examinations) की तैयारी करने की इच्छुक युवाओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अभ्युदय योजना लागू की गई है।

योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए

इस योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं (examinations) के लिए ऐसे सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए।

ये भी पढ़ें – अजब गजब: दो सहेलियों ने पहले भाग कर ली शादी और फिर जब घर पहुंची तो….

झांसी मंडल के आयुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि नीट, एनडीए, संघ लोक सेवा आयोग, सिविल सर्विसेज, सीडीएस आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं (examinations) के लिए कई मेधावी छात्र-छात्राएं इसलिए तैयारी नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास आर्थिक संसाधन नहीं होते हैं।

ऐसे सभी युवाओं के लिए शासन ने अभ्युदय योजना लागू की है। फिलहाल योजना प्रदेश के प्रत्येक मंडल में लागू की गई है। बाद में इसे जनपद स्तर पर लागू किया जाएगा। योजना के तहत सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पात्र युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

रिपोर्टर-मदन यादव

Related Articles

Back to top button