झाँसी : गुप्त नवरात्रि में होगी काली मंदिर पर भागवत व नवग्रह का आयोजन

गुप्त नवरात्रि के पावन पर्व पर ऐतिहासिक लक्ष्मी गेट बाहर स्थित महाकाली मंदिर पर आगामी 12 फरवरी से संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत कथा तथा महाकाली विशेष नवग्रह का आयोजन किया गया है।

गुप्त नवरात्रि के पावन पर्व पर ऐतिहासिक लक्ष्मी गेट बाहर स्थित महाकाली मंदिर पर आगामी 12 फरवरी से संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत कथा तथा महाकाली विशेष नवग्रह का आयोजन किया गया है।

ये भी पढ़ें – अंधविश्वास में इस कदर अंधी हो गयी बहू ने तंत्र- मंत्र का सहारा लेकर ससुर के साथ कर डाला ऐसा ‘खौफनाक काम’ की जानकर उड़ जायेंगे होश

इस आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी पंडित गोपाल त्रिवेदी ने बताया कि आयोजन से संबंधित कलश यात्रा 10 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे मंदिर से प्रारंभ होगी और शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करती हुई वापस मंदिर प्रांगण में समाप्त होगी। कलश यात्रा में 251 महिलाएं कलश लेकर और कथा व्यास महाराज जी तारा तेजस शर्मा शामिल होंगे। 12 फरवरी से दोपहर 2:00 बजे से कथा प्रारंभ होगी और कथा के साथ-साथ सप्तमी, अष्टमी, नवमी पर 10 महाविद्या विशेष नवग्रह महायज्ञ होगा। इस अवसर पर विजय कुमार त्रिवेदी, श्रीमती अनामिका, मंजू शर्मा, अमित रावत, पीयूष रावत, अक्षत त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मदन यादव

Related Articles

Back to top button