अलीगढ़ : 16 गांव में अलर्ट जारी, गंगा नहर के जल स्तर पर रखी जा रही है निगाह
उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने की घटना के बाद यूपी में गंगा किनारे के जिलों को हाई अलर्ट पर किया गया है।
उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने की घटना के बाद यूपी में गंगा किनारे के जिलों को हाई अलर्ट पर किया गया है। अलीगढ़ में अतरौली तहसील में सांकरा गंगा नहर घाट है। यहां सांकरा पुल का निर्माण भी हो रहा है। ऐसे में सीएम के निर्देश पर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने अतरौली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। सांकरा घाट पर 20 नावों को तैनात किया गया है। इधर, आम जनता के लिए नाव की सैर पर रोक लगा दी गई है। सांकरा पुल के निर्माण पर सुरक्षा के लिहाज से रोक लगा दी घई है। गंगा किनारे के गांव में रहने वाले लोगों को मुनादी कराकर अलर्ट किया गया तहसीलदार सहित पूरे अमले ने घाट व गांव का दौरा किया।
ये भी पढ़ें – अंधविश्वास में इस कदर अंधी हो गयी बहू ने तंत्र- मंत्र का सहारा लेकर ससुर के साथ कर डाला ऐसा ‘खौफनाक काम’ की जानकर उड़ जायेंगे होश
प्राप्त जानकारी के अनुसार अतरौली के तहसीलदार सुरेंद्र कुमार के मुताबिक प्रदेश सरकार ने गंगा किनारे वाले जिलों को उत्तराखंड की घटना के बाद हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। अलीगढ़ की अतरौली तहसील में से गंगा नहर निकल रही है। यहां सांकरा घाट भी है। लोग यहां स्नान करने व नाव की सैर के लिए आते हैं। इस पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही घाट पर 20 अतिरिक्त नावों का इंतजाम आपातकाल के लिए किया गया है। अतरौली से लगातार रिपोर्ट ली जा रही है। तहसील की टीम को मौके पर भी भेजा गया। 16 गांवों में अलर्ट किया गया है। इनमें दीनापुर, गणेशपुर, गंगावास, हमीदपुर, रुस्तमनगर, नगला जौगिया, सिथरी, गैथोली, नगला हलिया, गोपालपुर, साहरनपुर, नवाबवली, सांकरा, किरतौली, हारणपुर आदि गांव में अलर्ट को लेकर मुनादी भी कराई गई है। तहसील टीम के संपर्क में ग्राम प्रधान-सचिव व बीडीओ हैं। सांकरा पुल के निर्माण पर भी रोक लगाई गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
रिपोर्ट- ख़ालिक़ अंसारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :