IND Vs ENG LIVE Update: भारत को मिली तीसरी बड़ी सफलता, ईशांत ने इस दिग्गज खिलाड़ी को किया आउट

ईशांत शर्मा ने डैन लॉरेंस का विकेट लेकर भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 300 या फिर उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. पहले नंबर पर दिग्गज खिलाड़ी कपिलदेव हैं जिन्होंने 434 विकेट लिए.

ईशांत शर्मा ने डैन लॉरेंस का विकेट लेकर भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 300 या फिर उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. पहले नंबर पर दिग्गज खिलाड़ी कपिलदेव हैं जिन्होंने 434 विकेट लिए. जबकि दूसरे नंबर पर जहीर खान हैं जिनके नाम 311 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. तीसरा विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 63 रन है और कप्तान जो रूट 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

टीम इंडिया को डॉम सिबली के रूप में दूसरी सफलता मिली है. सिबली का विकेट भी आर अश्विन ने लिया. डॉम सिबली शॉर्ट लेग पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों आउट हुए. उन्होंने 16 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर 32-2 है.

चेन्नई टेस्ट मैच में चौथे दिन के पहले सेशन के खत्म होने तक इंग्लैंड 1 विकेट के नुकसान पर एक रन बनाकर खेल रहा है. भारत (India) ने चौथे दिन शानदार शुरूआत की है. गेंदबादी के लिए आए आर.अश्विन ने पहला विकेट झटक लिया है. अश्विन ने बर्न्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.

टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई है. टीम इंडिया (India) का आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा है. भारत ने 337 रन बनाए हैं. वहीं इंग्लैंड ने फॉलोऑन ना देकर 241 रनों की लीड ले ली है.टीम इंडिया की ओर से पंत ने सबसे ज्यादा 91 रन, सुंदर ने नाबाद 85, पुजारा ने 73 और अश्विन ने 31 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से बैस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वहीं एंडरसन, लीच और आर्चर ने 2-2 विकेट लिए.

चेन्नई में खेले जा रहे भारत (India) और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन है. भारत (India) ने इंग्लैंड के 578 रनों का पीछा करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 323 रन बनाए हैं. टीम इंडिया (India) की तरफ से खेलने आए ईशांत शर्मा का विकेट गिर गया है. ईशांत शर्मा ने सिर्फ 4 रन बनाए और जेम्स एंडरसन की गेंद पर पोप को कैच दे बैठे. एंडरसन चेन्नई में अपना पहला मैच खेल रहे हैं.

वहीं इससे पहले शाहबाज नदीम के रूप में टीम इंडिया (India) का आठवां विकेट गिरा था. नदीम बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए थे. नदीम को स्पिनर गेंदबाज लीच ने स्लिप में स्टोक्स के हाथों कैच कराया था. लीच का इस टेस्ट में दूसरा विकेट है. वहीं वाशिंगटन सुंदर दूसरे छोर पर मजबूती के साथ खड़े हुए हैं. सुंदर 64 रन बनाकर खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IND Vs ENG LIVE Update: तीसरे दिन का खेल खत्म, अभी भी टीम इंडिया की पकड़ से बाहर है मैच

शाहबाज नदीम से पहले आर. अश्विन 31 रन बनाकर आउट हो गए. अश्विन का विकेट भी लीच के खाते में गया है. लीच ने बटलर के हाथों आउट कराया था. सुंदर और अश्विन के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई थी.

Related Articles

Back to top button