फ़िरोज़ाबाद: ढाई करोड़ की हेरोइन के साथ कुख्यात सटोरिया गिरफ्तार
कुख्यात सटोरिया का नाम मौहम्मद जाबिर नाई पुत्र महबूब खान निवासी गली नंबर छह गालिब नगर थाना रसूलपुर बताया,जामा तलाशी के दौरान इसके पास से पांच सौ ग्राम हेरोइन बरामद की गयी।
एसएसपी अजय कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में वार्ता कर दी जानकारी,क्राइम ब्रांच व थाना उत्तर पुलिस टीम की संयुक्त सफलता उत्साहवर्धन को 25 हजार का नगद इनाम भी पुलिस टीम को दिया गया।
एसएसपी अजय कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि क्राइम ब्रांच टीम व थाना उत्तर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में लगभग ढाई करोड़ से ज्यादा कीमत की हेरोइन बरामद की गई।
पांच सौ ग्राम हेरोइन बरामद की गयी
इसके साथ ही मादक पदार्थो की तस्करी से संबंधित जनपद का सबसे बड़ा कुख्यात सटोरिया भी न्यू रामगढ़ की पुलिया से एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफतार किया गया। उन्होंने कुख्यात सटोरिया का नाम मौहम्मद जाबिर नाई पुत्र महबूब खान निवासी गली नंबर छह गालिब नगर थाना रसूलपुर बताया,जामा तलाशी के दौरान इसके पास से पांच सौ ग्राम हेरोइन बरामद की गयी।
जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ढाई करोड़ रूपये है। वहीं दो गाजां 05 ग्राम जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रूपये है। गिरफतार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना उत्तर अनूप कुमार भारतीय, क्राइम ब्रांच टीम फिरोजाबाद से देवेंद्र शंकर पांडेय व दोनों की टीम शामिल रही।
ये भी पढ़ें – अंधविश्वास में इस कदर अंधी हो गयी बहू ने तंत्र- मंत्र का सहारा लेकर ससुर के साथ कर डाला ऐसा ‘खौफनाक काम’ की जानकर उड़ जायेंगे होश
पुलिस वाले कुछ मीडिया कर्मी और कुछ सफेदपोश नेता भी शामिल हैं
एसएसपी अजय कुमार ने टीम के उत्साहवर्धन के लिये 25 हजार नगद धनराशि का पुरस्कार भी प्रदान किया है, यह भी बताया कि पकड़ा गया आरोपी ने यह भी बताया कि इसमें पुलिस वाले कुछ मीडिया कर्मी और कुछ सफेदपोश नेता भी शामिल हैं जो उसकी मदद किया करते थे उनकी जांच की जा रही है
अजय कुमार पांडे एसएसपी फिरोजाबाद ने बताया कि पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है,एक कुख्यात व्यक्ति जाबिर जो कि सट्टा,जुआ के साथ-साथ मादक पदार्थ की तस्करी करता है।
जो की युवाओं को बिगाड़ने का काम कर रहा था। उसके पास से ढाई करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद हुई है। गांजा भी बरामद हुआ है,इस को गिरफ्तार किया गया है। इससे पूछताछ में बताया गया कि इसके साथ पुलिस वाले कुछ मीडिया कर्मी और सफेद पॉश नेता भी इसकी मदद करते थे। उनकी भी जांच की जा रही है।
रिपोर्ट -बृजेश सिंह राठौर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :