सुल्तानपुर के छोटे से गांव से निकलकर बनाई अपनी अलग पहचान- अभिनेता प्रांजल शुक्ला

कैरियर की शुरुआत छोटे पर्दे से शुरू की और आज फ़िल्म जगत में अपने नाम और काम से मशहूर अभिनेता प्रांजल शुक्ला आज बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने जा रहे है।  फ़िल्म "मशुमियत" में अब अपनी छाप छोड़ने आ रहे है।

सुल्तानपुर के एक छोटे से गांव अलहदादपुर से चलकर मुम्बई में Tv Serials में काम करके अपनी पहचान बनाई। हम बात कर रहे हैं सुल्तानपुर के उभरते कलाकार अभिनेता प्रांजल शुक्ला (Pranjal Shukla) की।

फ़िल्म “मशुमियत” में अब अपनी छाप छोड़ने आ रहे है

जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत छोटे पर्दे से शुरू की और आज फ़िल्म जगत में अपने नाम और काम से मशहूर अभिनेता प्रांजल शुक्ला (Pranjal Shukla) आज बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने जा रहे है।  फ़िल्म “मशुमियत” में अब अपनी छाप छोड़ने आ रहे है।

ये भी पढ़ें – अंधविश्वास में इस कदर अंधी हो गयी बहू ने तंत्र- मंत्र का सहारा लेकर ससुर के साथ कर डाला ऐसा ‘खौफनाक काम’ की जानकर उड़ जायेंगे होश

दर्शको को बता दे कि इस फ़िल्म में मुख्य अभिनेत्री के भाई के रोल में नज़र आएंगे। प्रांजल शुक्ला (Pranjal Shukla) का कहना है कि कोई काम छोटा बड़ा नही होता बस उस काम को करने के लिए हमे संकल्प की आवश्यकता होती है आज हम जिस प्लेटफॉर्म पर है।

आदर्श गुरु जो कि एक अच्छे कलाकार के रूप में चयनित हुए है

हम अपने शहर के चार और कलाकार को काम दे रहे है, दर्शको का कहना है कि इंडस्ट्री में बड़े घर के लोग काम करते है और काम भी उन्हीं को मिलता है तो दोस्तो मैं आपको बता दें कि  मैं सुल्तानपुर शहर से अफ़सर खान, अरबाज़ खान, आदर्श सिंह राजपूत, और आदर्श गुरु जो कि एक अच्छे कलाकार के रूप में चयनित हुए है।

सभी अपने किरदार के साथ फ़िल्म मासूमियत में नज़र आएंगे। बातचीत के दौरान शुक्ला (Pranjal Shukla) ने कहा कि अगर ज़िन्दगी में उचाईयो को छूना है तो उतनी ही बड़ी सोच के साथ मेहनत की भी आवश्यकता होती है, अगर आप मेहनत से पीछे हटते है तो समाज मे कभी अपनी अलग पहचान नही बना पाएंगे||

Related Articles

Back to top button