झाँसी: कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष का घर बना छावनी
झाँसी शहर कांग्रेस (congress) कमेटी के शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ आज सैकडों कांग्रेस (congress) जनों के साथ किसानों के समर्थन में चक्काजाम करने के लिये जाने वाले ही थे
झाँसी शहर कांग्रेस (congress) कमेटी के शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ आज सैकडों कांग्रेस (congress) जनों के साथ किसानों के समर्थन में चक्काजाम करने के लिये जाने वाले ही थे. इसी क्रम में प्रातः ही भारी पुलिस दल ने उनके निवास को चारों तरफ से घेर कर छावनी में तब्दील कर दिया. कार्यकर्तायों को जैसे ही नजबन्द कि जानकारी लगी वैसे ही सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी उनके आवास में इकट्ठा हो गए और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे और किसानों के समर्थन में संघर्ष के लिए तैयार हो गए। निवास पर हुई सभा मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसान संगठनों ने उत्तर प्रदेश में चक्का जाम न करने का निर्णय लिया है तो हम सब भी किसानों के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति को नाम ज्ञापन देंगे । पुलिस उच्चाधिकारियों ने कहा कि आप नजरबंद है आप लोगो को यहां से नहीं निकलने दिया जा सकता है। कांग्रेस द्वारा चक्का जाम करने का आह्वान निरस्त करने पर सिर्फ अपना ज्ञापन ज़िलाधिकारी को देने जाने के लिये जैसे अपने निवास से निकलने की कोशिश की तभी पुलिस ने उनको रोक लिया लेकिन कांग्रेस जन इस बात पर अड़े रहे कि वो अपना ज्ञापन किसी अधिकारी को ही सौंपेंगे।
ये भी पढ़ें- आजमगढ़: उत्तर प्रदेश किसान सभा ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
इस मौके पर अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि सरकार अपना दमनकारी रवैया बन्द करे। कृषि विरोधी कानून सरकार वापस ले और अपनी हठधर्मिता से बाज़ आए. आप प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आकर ज्ञापन लें । प्रशासन की तरफ से श्रीमान ए सी एम शशी भूषण साहब ने आकर ज्ञापन लिया ।
वरिष्ठ कांग्रेसी (congress) नेता और शम्भू सेन ने कहा कि ये कृषि क़ानून केवल किसान विरोधी नहीं बल्कि ये जनता को भी परेशानी में डालने वाला है। इस क़ानून के लागू होते ही अनाज के दाम आसमान छूने लगेंगे।
इस दौरान कांग्रेस (congress) जनों में भारी रोष देखने को मिला। यह चर्चा आम रही कि ये सरकार अंग्रेज़ सरकार से भी बदतर है। जो अंग्रेजों से भी ज़्यादा विपक्ष पर जुल्म कर रही है। किसी को अपनी आवाज़ बुलंद भी नहीं करने देती और लोगों को घरों में कैद कर देती है.
ये भी पढ़ें– लखनऊ: आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक पिता और बेटे ने उठा लिया ये ‘खौफनाक कदम’
सभा का संचालन राजेन्द्र रेजा एवं आभार बृजेन्द्र राय ने किया
इस मौके पर अनिल बट्टा , भरत राय,मज़हर अली, जितेंद्र भदौरिया, शिवम नायक ,अब्दुल जाबिर सभाषद, अखलाक मकरानी सभाषद, अरविंद बबलू सभाषद, सरला भदौरिया,देवी सिंह कुशवाहा, सुनील दोसाज, शहनाज़ हुसैन, मुन्नी कनोजिया,अनवर अली,वासिफ उमर,कोमल सिंह यादव, अभिषेक प्रताप सिंह, अफसर खान, हैदर अली, ऋषभ दोसाज , सिद्धार्थ गौतम, नदीम बक्स, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद समीर, सौरभ साहू,देवेश यादव,भरत व्यास, फैज़ल हाशमी , सचिन श्रीवास, बंटी झा, शेखर नलवंशी, इरफान, आकाश गौतम, प्रकाश परिहार, मनोज रायकवार, अमित चक्रवर्ती,और बहुत से कांग्रेसजन उपस्थित रहे
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :