फ़िरोज़ाबाद : प्लॉट में बोरियों की सूचना पर पुलिस का छापा, 96 कछुए बरामद
फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र में थाना पुलिस व वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक प्लॉट से बोरियों में भरकर रखे देसी प्रजाति के कई कछुओं को बरामद किया है।
फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र में थाना पुलिस व वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक प्लॉट से बोरियों में भरकर रखे देसी प्रजाति के कई कछुओं को बरामद किया है। वन विभाग के मुताबिक इन्हें तस्करी के इरादे से लाया गया था। इस मामले में अज्ञात एंबुलेंस चालक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।एक सूचना के आधार पर थाना सिरसागंज पुलिस व वन विभाग द्वारा सिरसागंज स्थित एमडी जैन इंटर कॉलेज के समीप एक प्लॉट में रखीं बोरियों में बंद देसी प्रजाति के 96 कछुओं को बरामद किया गया। उक्त कछुओं को गुरुवार की रात में अज्ञात एंबुलेंस चालक व दो अन्य द्वारा लाए जाने की बात प्रकाश में आई है।
ये भी पढ़ें – गुमशुदा बेटी को ढूंढने के लिए मां ने मांगी थी भीख, मिलने पर बेटी ने जो पुलिस से कहा सुन हैरान रह जाएंगे
जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय वनाधिकारी स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की। थाना पुलिस द्वारा इस मामले में अज्ञात एंबुलेंस चालक सहित तीन लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्रीय वनाधिकारी के मुताबिक उक्त देसी प्रजाति के कछुओं को किसी अन्य स्थान से तस्करी कर यहां लाया गया था।स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया पुलिस व वन विभाग द्वारा बरामद कछुओं को आवश्यक कार्रवाई के बाद यमुना नदी में छोडे़ जाने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं इस मामले में व्यापक जांच कराई जाएगी। कछुओं को तस्करी के लिए लाया गया होगा। जिन्हें रात गहराते ही अन्य किसी को सुपुर्द किए जाने की मंशा होगी।
रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :