कृषि कानून: 6 फरवरी को चक्का जाम करने को लेकर राकेश टिकैत ने किया बड़ा ऐलान !

कृषि कानून के विरोध में 6 फरवरी को होने वाले चक्का जाम को किसानों ने रद्द कर दिया है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा, शनिवार को किसान चक्का जाम नहीं करेंगे.

कृषि कानून के विरोध में 6 फरवरी को होने वाले चक्का जाम को किसानों ने रद्द कर दिया है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh tikait) ने कहा, शनिवार को किसान चक्का जाम नहीं करेंगे. किसानों की तरफ से पहले कहा गया था कि, 6 फरवरी को यूपी और उत्तराखंड में किसान चक्का जाम करेंगे. जिसे अब रद्द कर दिया गया है. ये ऐलान राकेश टिकैत (Rakesh tikait) ने संयुक्त किसान मोर्चा के मंच से बलबीर सिंह राजेवाल की मौजूदगी में किया है.

आपको बता दें कि, कृषि कानून के विरोध में किसान संगठन पिछले ढाई महीने से आंदोलन कर रहे हैं. किसानों ने 6 फरवरी को चक्का जाम करने का ऐलान किया था. लेकिन अब यूपी और उत्तराखंड में किसान चक्का जाम नहीं करेंगे. इससे पहले ये फैसला दिल्ली-एनसीआर में भी चक्का जाम करने से इंकार किया गया था.

यह भी पढ़ें- जानें, आखिर कृषि मंत्री ने क्यों कहा- खून से खेती सिर्फ कांग्रेस कर सकती है ?

राकेश टिकैत (Rakesh tikait) ने बताया, इस बार चक्का जाम सिर्फ तीन घंटे के लिए किया जाएगा. इस दौरान किसान जिला और तहसील स्तर पर सड़कों को बंद करेंगे और रास्तों पर बैठकर विरोध दर्ज कराएंगे. उसके बाद स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा. बता दें कि, चक्का जाम के ऐलान के बाद यूपी, हरियाणा और दिल्ली पुलिस ने किसानों के साथ बैठक करते हुए कई रूटों में बदलाव किया है.

किसान नेताओं ने कहा, चक्का जाम के दौरान जगह-जगह किसान संगठन आम लोगों को मूंगफली, चना, पानी, फल और खाना भी देंगे. हर गांव से दो ट्रैक्टर दिल्ली के प्रदर्शन स्थल पर आएंगे और कुछ दिनों तक रुकेंगे.

Related Articles

Back to top button