गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों से मिलने पहुंची सांसद हरसिमरत कौर, कहा- भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी…
गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने के लिए आठ राजनीतिक पार्टियों के सांसद पहुंचे. इन सांसदों ने किसानों से हालात के बारे में जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनीं.
गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों (farmer) से मिलने के लिए आठ राजनीतिक पार्टियों के सांसद पहुंचे. इन सांसदों ने किसानों से हालात के बारे में जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनीं. सांसदों के दल में अकाली दल से सांसद हरसिमरत कौर, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके सांसद कनिमोझी, टीएमसी सांसद सौगत रॉय शामिल थे.
किसानों (farmer) से मिलने पहुंची अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने वहां पर लगाई गई बैरिकेडिंग्स और बाड़बंदी को देखकर कहा कि, तीन किलोमीटर तक बैरिकेडिंग लगाई गई है, ऐसे में किसानों (farmer) को कितनी समस्याएं हो रही होंगी. ऐसा तो हिंदुस्तान और पाकिस्तान सीमा पर भी नहीं है.
ये सभी लोग किसानों (farmer) से बातचीत करने के बाद अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को सौंपेंगे. विपक्ष लगातार कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोल रहा है. विपक्ष का कहना है कि, सरकार अपनी जिद पर अड़ी है इसलिए वो किसानों (farmer) की बात सुनने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें- ब्रिटिश संसद में फिर गूंज सकता है किसान आंदोलन का मुद्दा, चलाया गया था ये अभियान…
वहीं अगर गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा की बात करें तो अभी भी पुलिस की तरफ से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे कहा जा सके कि, प्रदर्शन स्थल से सुरक्षा कम की जाएगी. सूत्रों की मानें तो जो कीलें और बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है उसे दोबारा से आम जनता की मुसीबतों का ख्याल रखते हुए लगाई जाएगी.
गौरतलब है कि, 26 जनवरी को दिल्ली के अंदर किसान घुस गए थे और लालकिले के अंदर जमकर तोड़फोड़ करने के अलावा तिरंगे को हटाकर धर्म विशेष का झंडा लगा दिया था. जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया था. इसके साथ ही पुलिस ने इस हिंसा में शामिल तमाम लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :