झाँसी : बुविवि दीक्षांत समारोह: दीपमाला को मिलेगा स्वर्ण पदक

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 25 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 5 फरवरी को किया गया है। इस समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगी।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 25 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 5 फरवरी को किया गया है। इस समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगी। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. अविनाश चंद्र पांडे भी शामिल होंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे वी वैशंपायन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि समारोह में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – Farmers Protest: किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में बोले कांग्रेस नेता- सरकार को किसानों से लड़कर…

इसी के तहत समारोह का आयोजन इस बार खुले पंडाल में नहीं, बल्कि गांधी सभागार में सीमित दर्शकों के साथ आयोजित किया गया है। समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2019-20 के लिए दी जाने वाली कुल 49 पी एच डी उपाधियों में कृषि संकाय में दो, कला संकाय में 23, वाणिज्य संकाय में 10, विधि संकाय में एक, विज्ञान संकाय में 13 उपाधियां प्रदान की जाएंगी। शोध उपाधि प्राप्त कर्ताओं में 24 महिलाएं तथा 25 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे पाठ्यक्रमों में 7724 छात्रा तथा 1565 छात्र स्नातक की उपाधि प्राप्त करेंगे। वही परास्नातक की उपाधि 324 छात्राओं एवं 367 छात्रों को प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक उपाधि प्राप्तकर्ता कुल 32,917 विद्यार्थियों में 20,319 छात्राएं तथा 12,598 छात्र हैं, जबकि 5770 छात्राएं और 2950 छात्र परास्नातक की उपाधि प्राप्त करेंगे। दीक्षांत समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा दिए जाने वाले पदकों में एक कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 12 कुलाधिपति रजत पदक तथा बीस कुलाधिपति कांस्य पदक सहित कुल 30 पदक प्रदान किए जाएंगे। 12 पदकों में 9 महिलाएं तथा तीन पुरुष, 20 कांस्य पदकों में 15 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल है, जबकि स्वर्ण पदक सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के आधार पर कृषि संकाय की छात्रा दीपमाला जैन को दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 38 पदक महिलाओं तथा 6 पुरुषों को कुल 44 विन्यासीकृत पदक भी प्रदान किए जाएंगे।

रिपोर्ट-मदन यादव

Related Articles

Back to top button