किसानों के मुद्दे पर बीजेपी का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- वे चाहते हैं कि गोली चले और लाशें…

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर देशभर में किसानों (Farmers) का आंदोलन 70 दिनों से लगातार चल रहा है।

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर देशभर में किसानों का आंदोलन 70 दिनों से लगातार चल रहा है। किसानों (Farmers) के आंदोलन को कई राजनीतिक पार्टियों ने भी अपना समर्थन दिया है। अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों और सरकार के बीच गतिरोध जारी है। किसानों के समर्थन में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर रहते हैं।

बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों (Farmers) के मुद्दे पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है।

ये भी पढ़ें – Farmers Protest: लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने वाले दीप सिद्धू पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी चाहते हैं कि सड़कों पर लड़ाई हो। उन्होंने कहा कि किसानों के कंधे पर सियायत की कोशिश की जा रही है। क्या उपद्रवी राहुल के अपने हैं?

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी चाहते हैं कि गोली चले और लाशें बिछ जाएं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने धमकाया कि कोई पीछे नहीं हटेगा, बातचीत में हम विश्वास नहीं रखते हैं। राहुल जी ये तो किसानों (Farmers) का आंदोलन हैं और किसानों ने कहा है कि उनका किसी राजनीतिक पार्टी से कोई सरोकार नहीं है। फिर आप उनके पैरोकार क्यों बन रहे हैं?

ये भी पढ़ें – Farmers Protest: किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में बोले कांग्रेस नेता- सरकार को किसानों से लड़कर…

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में की जा रही बैरिकेडिंग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द समाधान निकालने की जरूरत है। पीएम मोदी को तुरंत किसानों (Farmers) की बात माननी चाहिए और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए।

वहीं, कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। ऐसे में दिल्ली के सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button