दिव्यांग के साथ हुआ कुछ ऐसा कि इलाके में मच गयी सनसनी

घटना की जानकारी चायल सीओ, एएसपी एवं पुलिस अधीक्षक को भी दी गई। मौके पर एसपी अभिनंदन, एएसपी व सीओ भी पहुंचे। उन्होंने परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की।

यूपी के कौशांबी में एक दिव्यांग (Divyang) वृद्ध की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। सुबह परिजनों ने उसका खून से रक्तरंजित शव देखा तो  कोहराम मच गया।

परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की

सूचना के बाद मौके पर पहुंची सराय अकिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी। वृद्ध की हत्या से इलाके में सनसनी का माहौल हो गया। घटना की जानकारी चायल सीओ, एएसपी एवं पुलिस अधीक्षक को भी दी गई। मौके पर एसपी अभिनंदन, एएसपी व सीओ भी पहुंचे। उन्होंने परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की।

ये भी पढ़ें – भीख मांगने वाली दिव्यांग महिला से डीजल भरवाने के नाम पर पैसा ऐंठने वाला चौकी प्रभारी निलंबित

इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि सरायअकिल थाना क्षेत्र के अकबराबाद गुहौली गांव में एक वृद्ध की हत्या की सूचना मिली।

मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

वृद्ध का छप्पर के नीचे शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वृद्ध पिछले तीन साल से चल नहीं पा रहा था। घटनास्थल के पास ही पूजा की गई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या इसी के क्रम में हुई है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सरायअकिल थाना क्षेत्र के अकबराबाद गुहौली गांव के भगवान (75) 3 साल पहले पैरालाइज के शिकार हो गए थे। घूम टहल न पाने के कारण वह घर पर ही चारपाई पर लेटे रहते थे। मंगलवार की रात गांव में पूजा का कार्यक्रम था।

ये भी पढ़ें – मुस्लिमों ने पुलिस का सायरन बंद करवाने के लिए उठाया ये कदम, बोले-

इस कार्यक्रम में भगवान के परिवार के लोग शामिल होने के लिए गए थे। भगवान भोजन करने के बाद रात को घर के बाहर बने छप्परनुमा मकान में सो रहा था। सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे तो देखा कि भगवान की खून से रक्तरंजित लाश पड़ी है। किसी ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी।

घटना की जानकारी सरायअकिल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और फिर घटना की छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने परिजनों एवं आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। वृद्ध की हत्या की खबर चायल सीओ, एएसपी समर बहादुर सिंह एवं एसपी अभिनंदन को भी हुई तो मौके पर चायल सीओ श्यामकांत पहुंच गए।

ये भी पढ़ें – प्यार का ऐसा चढ़ा बुखार कि कर डाला अपने पति के साथ यह ‘खौफनाक काम’

थोड़ी ही देर बाद एसपी अभिनंदन भी पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इसके बाद परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की लेकिन उन्हें कोई भी सुराग नहीं मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पोते सनी देओल ने बताया कि रात को गांव में पूजा का कार्यक्रम था। परिवार के सभी लोग वहीं थे। सुबह बाबा की हत्या की जानकारी मिली।

Related Articles

Back to top button