सुल्तानपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को किया गया जागरूक
खबर सुल्तानपुर से है, जहां रविवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ARTO श्रीमती माला वाजपेयी सुल्तानपुर ने जहाँ पाम्पलेट, स्टीकर आदि बाट कर बस स्टॉप, गोलाघाट ,पांचोपिरान में उपस्थित बस यूनियन के सहयोग से बस चालकों व परिचालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया।
खबर सुल्तानपुर से है, जहां रविवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ARTO श्रीमती माला वाजपेयी सुल्तानपुर ने जहाँ पाम्पलेट, स्टीकर आदि बाट कर बस स्टॉप, गोलाघाट ,पांचोपिरान में उपस्थित बस यूनियन के सहयोग से बस चालकों व परिचालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। बस चालकों व परिचालकों को यातायात के बारे में अवगत कराया और उन सब को यातायात के नियमों को लेकर सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु शपथ भी दिलाई गई।
यह भी पढ़ें- 10th 12th exam date 2021 : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का हुआ ऐलान, डेटशीट…
बताते चलें कि इस बाबत जब हमारी मुलाकात ARTO श्रीमती माला वाजपेयी से हुई तो उन्होंने विस्तार से बताया कि हम सब को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए और अपनी जिम्मेदारियों को समझे बिना हेलमेट के वाहन ना चलाये, बड़ी गाड़ी चलाते समय सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीट बेल्ट का हमेशा प्रयोग करें, यातायात के नियमों का पालन करें! ये सब बातें उन्होंने अपनी वार्ता में कहीं और साथ ही बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत वो सभी यातायात के नियमों का पालन करने के लिए कहा और साथ ही ये कहा कि कुछ लोग हेलमेट सिर्फ चालान ना हो इसके लिए पहन लेते हैं जबकि उनको जब भी वो अपनी दो पहिया वाहन से बाहर निकलें तो हेलमेट आवश्य पहन कर निकले क्योंकि आप के पीछे आपका पूरा परिवार आपको सुरक्षित घर वापस आना देखना चाहता है वहीँ हमनें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का रियल्टी चेक किया तो हमें कुछ तो हेलमेट लगाए थे और कुछ ने सीट बेल्ट नहीं बांधी थी और कुछ ने हेलमेट नही पहन रखा था जिसपर उन्होंने सिर्फ न पहनने का बहाना ही बताया तो कुछ ने गलती मानकर दोबारा न करने को कहा।
तो वहीं इसके साथ ही श्री मती माला वाजपेयी ने बताया कि वो सड़क सुरक्षा माह को पूरी जिम्मेदारी के साथ इसका निर्वाह करेंगी और चाहे नुक्कड़ नाटक हो, पम्पलेट हो,स्टीकर हो या लोगों के बीच पहुँच कर वो आम जनमानस तक सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जोकि 20 जनवरी से लेकर 21 फरवरी की तारीख़ तक चलेगा उसके माध्यम से वो लोगों को जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगीं। साथ ही उन्होंने बताया कि इस अभियान में उनके साथ प्रवर्तन सिपाही व प्रवर्तन चालक आदि उपस्थित रहें।
Report-Santosh Pandey
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :