मुस्लिमों ने पुलिस का सायरन बंद करवाने के लिए उठाया ये कदम, बोले-

जी हाँ आप बिलकुल सही समझे किसी को भी गुस्सा आ जायेगा। ऐसा ही एक अजीबो गरीब मामला यूपी के गोंडा से सामने आया।  जहाँ कुछ लोगों की नींद में एक चीज ऐसा खलल पैदा कर दिया की लोग पुलिस के पास जा पहुंचे।   

 police: शायद ही कोई ऐसा हो जिसे नींद से प्यार न हो। नींद पूरी करने के लिए तो लोग न जाने क्या क्या जतन करते है। पर इसी नींद में अगर कोई खलल पैदा करने लगे तो….. जी हाँ आप बिलकुल सही समझे किसी को भी गुस्सा आ जायेगा। ऐसा ही एक अजीबो गरीब मामला यूपी के गोंडा से सामने आया।  जहाँ कुछ लोगों की नींद में एक चीज ऐसा खलल पैदा कर दिया की लोग पुलिस के पास जा पहुंचे।   

उत्तर प्रदेश की गोंडा पुलिस (police)  उस वक़्त हैरान रह गयी। जब उनके पास बहुत ही चौका देने वाली शिकायत आयी। इस अजीबो-गरीब शिकायत पर कुछ लोग तो हैरान है और कुछ लोगों की हंसी नहीं रुक रही।

दरअसल हुआ ये कुछ लोग की नींद में खलल कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिस ही डाल रही थी। लोग पुलिस (police) स्टेशन जा पहुंचे और कहा साहब आपकी पुलिस गस्त के दौरान हूटर और सायरन बजाती हुई निकलती है जिससे उनकी नींद ख़राब होती है।

सद्भावना चौकी इलाके में कुछ लोगों को है पुलिस से दिक्कत

इस शिकायत में कहा गया है कि रात में पुलिस (police) की गश्त के हूटर और सायरन की वजह से रातों की नींद हराम हो गई है। उनमे चिड़चिड़ापन देखने को मिल रहा है। यह शिकायत शहर कोतवाली इलाके के सद्भावना चौकी इलाके में कुछ लोगों ने पुलिस अधीक्षक को एक हैरान कर देने वाला प्रार्थना पत्र दिया गया है।

इस प्रार्थना पत्र में पुलिस (police)  के सायरन से परेशानी और चिड़चिड़ापन होने की शिकायत बताई गयी है। दरअसल, पुलिस देर रात घूम-घूम कर सायरन बजाकर लोगों को चैन की नींद सोने के लिए अपनी रातें खराब करती है, लेकिन पुलिस की यह मुश्तैदी इलाके के लोगों की नींद उड़ा रही है।

ये भी पढ़ें – भीख मांगने वाली दिव्यांग महिला से डीजल भरवाने के नाम पर पैसा ऐंठने वाला चौकी प्रभारी निलंबित

प्रार्थना पत्र में लिखा है ये चीजें

इलाके के रहने वाले लोगों ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि सद्भावना चौकी के पास से सिपाही रात ग्यारह बजे के बाद एक घंटे तक तेज आवाज में हूटर और सायरन बजाते हुए गस्त लगते हैं। इससे हमारे घर के बड़े और बच्चों की नींद ख़राब होती है। नींद न पूरी होने से जिससे उनकी स्वास्थ्य सम्बंधित दिखातें हो रही है। उन्हें तनाव और चिड़चिड़ापन की परेशानियां हो रही हैं। शिकायतकर्ताओं में खास तौर से मुस्लिम लोग ने ही ये शिकायत दर्ज़ करवाई है।

Related Articles

Back to top button