टास्क फोर्स की पहल पर वैक्सीन हमारे फ्रंट लाइन वर्कर्स को मिली : खंडूरी

कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान की परवाह किये बगैर देश में स्वास्थ्य और स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ कानून-व्यवस्था एवं डिजास्टर मैनजेमेंट एक्ट के क्रियान्वयन में अग्रणी और महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।

एंटी कोरोना टास्क फोर्स की उत्तराखंड सचिव एवं उत्तराखंड के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र की विधायक ऋतु भूषण खंडूरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और देश के वैज्ञानिकों के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि आज एंटी कोरोना टास्क फोर्स का कार्य आगे बढ़ा है और उनके सुझावों एवं टास्क फोर्स द्वारा सरकार को उपलब्ध कराये गए डाटा की वजह से योजना को विश्व के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान को चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लागू किया जा रहा है।

खंडूरी ने कहा कि पहले चरण ने हमारे देश के फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह वैक्सीन लगाई जा रही है क्योंकि कोरोना वायरस से लड़ाई में सबसे आगे रहकर इन्हीं कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान की परवाह किये बगैर देश में स्वास्थ्य और स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ कानून-व्यवस्था एवं डिजास्टर मैनजेमेंट एक्ट के क्रियान्वयन में अग्रणी और महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।

बजट-2021 में स्वास्थ्य सेवाओं पर खास ध्यान दिया गया है

इन्हीं के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए देश में कोरोना संकट के समय एंटी कोरोना टास्क फोर्स के वालियंटर, डाक्टरों की टीम और हेल्थ वर्कर्स ने महत्वपूर्ण निभायी है। उन्होंने केन्द्र सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इस बार के बजट-2021 में स्वास्थ्य सेवाओं पर खास ध्यान दिया गया है।

ये भी पढ़ें – जब भरे मंडप में दुल्हन ने अपने Ex बॉयफ्रेंड को देख दूल्हे से कर दी ये डिमांड, हैरान रह गए लोग

कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इसके बारे में आम बजट में पिछले वर्ष के मुकाबले 137 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए 2.23 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है। कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये अलग से आवंटन किया है। यह देश के लिए बड़ी राहत है।

लाखों परिवारों की मदद की और हज़ारों जिंदगियां बचायी

हम सरकार की इस पहल का स्वागत करते हैं और कोरोना योद्धाओं को सलाम करते हैं।श्रीमती खंडूरी ने एंटी कोरोना टास्क फोर्स के राष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक डॉ. कृष्ण कुमार झा, अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी को भी बधाई देते हुए कहा कि जिस महामारी के बारे में देश में कोई नहीं जागरुक था, तब आपने फोर्स का गठन करके देशव्यापी स्वास्थ्य आंदोलन खड़ा किया और लाखों परिवारों की मदद की और हज़ारों जिंदगियां बचायी।

उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि स्वरूप कहा कि एंटी कोरोना टास्क फोर्स के मुख्य संरक्षक रहते हुए हमको उनका मार्गदर्शन मिला आज वे हमारे बीच होते तो हमारी इस उपलब्धि पर जरूर आशीर्वाद देते। उन्होंने कहा कि वह अपने 25 से अधिक साथी डॉक्टर की टीम जिनमें डॉ. एम वली, डॉ.शरद लखोटिया, डॉ सिद्धार्थ गुप्ता, डॉ पीयूष सिंह, डॉ.मनु गौतम, डॉ.शैलेन्द्र तोमर, डॉ.रोबिन मलिक,डॉ. आनंद कुमार, एंटी कोरोना टास्क फोर्स के सुरक्षा चीफ पूर्व डीआईजी वाजिद अली, उत्तराखंड अध्यक्ष जटाशंकर श्रीवास्तव, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख के पी मलिक समेत सभी सहयोगियों का भी आभार प्रकट करती हैं। गौरतलब है कि श्रीमती खंडूरी के पति राजेश भूषण केन्द्रीय स्वास्थ्य मंंत्रालय में स्वास्थ्य सचिव हैं और कोरोना से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय हैं।

Related Articles

Back to top button